Air India की नई यूनिफॉर्म डिजाइन करने पर मनीष मल्होत्रा ने जाहिर की खुशी, बताई सम्मान की बात

Air India Uniform: TataGroup के एयर इंडिया को 18000 करोड़ रुपए की डील में खरीदने के दो साल बाद ही बड़ा बदलाव किया जा रहा है। Air India 10000 फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी की यूनिफॉर्म बदलने वाला है। इसके साथ ही नई यूनिफॉर्म्स को डिजाइन करने का जिम्मा सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सौंपा है।

अपडेटेड Sep 29, 2023 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम ने Air India’ के फ्रंटलाइन स्टाफ से मिलना शुरू कर दिया है।

Air India Uniform: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एयर इंडिया के क्रू के लिए नई यूनिफॉर्म्स डिजाइन करने की अपनी पार्टनरशिप को एक खुशी और साझेदारी की जर्नी बताया है। मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी स्टाफ के लिए नए यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे। मनीष मल्होत्रा ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। लिखते हैं कि नेशनल फ्लाइंग एंबैस्डर Air India के साथ कोलैबोरेशन करना सम्मान की बात है। एयर इंडिया की नई यूनिफॉर्म्स को रीइमेजिन करना इस खुशी से भरी यात्रा और कोलैबोरेशन की शुरुआत है। मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।

नई लुक के साथ 2024 में होगी दाखिल

एयर इंडिया ने गुरुवार को बताया कि वो साल 2023 के खत्म होने तक अपनी यूनिफॉर्म की नई लुक के साथ दिखाई देंगे। बता दें कि मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड एक्टर्स के लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम ने Air India के फ्रंटलाइन स्टाफ से मिलना शुरू कर दिया है। नई यूनिफॉर्म्स को लेकर डिस्कशन की जा रही है और फिटिंग सेशन भी कंडक्ट किए जा रहे हैं ताकि उनकी जरूरतों को समझा जा सके। Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक फीमेल क्रू के लिए चूड़ीदार और मेल क्रू के लिए सूट तैयार किए जा रहे हैं।


'भारत बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति है, हम उनसे अच्छे रिश्ते चाहते हैं', इंडिया की सख्ती के बाद बदले ट्रूडो के सुर

हमारी हेरिटेज को करेंगे रिप्रेजेंट

Air India के CEO और MD कैंपबैल विल्सन ने बताया कि एयरलाइन मिलकर मनीष मल्होत्रा के साथ काम कर रही है। ताकि नई यूनिफॉर्म्स में हमारे ब्रांड, हमारी हेरिटेज और हमारे कल्चर को एकसाथ एयरलाइन के एन्वायरमेंट से जोड़कर एक फ्रेश यूनिफॉर्म तैयार की जाए। जो एयर इंडिया को सपोर्ट और रिप्रेजेंट करती हो। TataGroup के एयर इंडिया को 18000 करोड़ रुपए की डील में खरीदने के दो साल बाद ही ये बड़ा बदलाव किया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।