Air India Uniform: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एयर इंडिया के क्रू के लिए नई यूनिफॉर्म्स डिजाइन करने की अपनी पार्टनरशिप को एक खुशी और साझेदारी की जर्नी बताया है। मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी स्टाफ के लिए नए यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे। मनीष मल्होत्रा ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। लिखते हैं कि नेशनल फ्लाइंग एंबैस्डर Air India के साथ कोलैबोरेशन करना सम्मान की बात है। एयर इंडिया की नई यूनिफॉर्म्स को रीइमेजिन करना इस खुशी से भरी यात्रा और कोलैबोरेशन की शुरुआत है। मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।
