Allu Arjun इन दिनों Pushpa 2: The Rule की शूटिंग में बिजी हैं। सभी फैंस को तेलुगू स्टार की फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिर एक बार स्टार ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। तेलुगू स्टार ने पान और शराब ब्रांड के खास ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्हें ऑफर मिला था कि जब भी स्क्रीन पर पुष्पा पान चबाएगा या सिगरेट फूंकेगा तो स्क्रीन पर उनके ब्रांड का लोगो दिखाया जाएगा। Gulte की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 10 करोड़ रुपए इस काम के लिए दिए जा रहे थे। हालांकि एक्टर ने ये कहते हुए ऑफर से इनकार कर दिया कि वो ऐसे ब्रांड्स के प्रमोशन में कंफर्टेबल नहीं है। ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने शराब और पान ब्रांड्स के एंडॉर्समेंट से इनकार किया है।
लोग हुए अल्लू अर्जुन के दीवाने
पुष्पा-द राइज की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन को एक तंबाकू कंपनी ने टीवी कमर्शियल के लिए भारी भरकम कीमत का ऑफर दिया था। जिसे भी एक्टर ने ठुकरा दिया था। अल्लू अर्जुन अपनी पब्लिक रिस्पांसिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए ब्रांड को प्रमोट करने में विश्वास रखते हैं। एक्टर की इस ईमानदारी की वजह से ही लोग उन्हें इतना पसंद करते हैं।
फिल्म के लिए मिला एक्टर को नेशनल अवॉर्ड
बात पुष्पा मूवी करें तो इसे लिखा और डायरेक्ट किया है सुकुमार ने। पुष्पा - द राइज 2021 में रिलीज हुई थी और एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। एक्शन ड्रामा फिल्म लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी से जुड़ी थी। अल्लू अर्जुन को अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इसी साल की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का पोस्टर भी रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में एक्टर ने एक साड़ी पहनी हुई थी और उनका चेहरा ब्लू और रेड कलर से पेंटेड था। हाथों में चूड़ियां, ज्वैलरी और नोज पिन और झुमके पहने हुए भी एक्टर दिखाई दिए। इसके बाद फहाद फासिल की लुक का भी एक पोस्टर शेयर किया गया था। लोग रश्मिका मंदाना की झलक का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अगले साल होगी फिल्म रिलीज
ऐसे में साई पल्लवी के फिल्म ज्वाइन करने की भी खबरें हैं। इसके साथ ही मेकर्स बॉलीवुड एक्टर्स को भी फिल्म में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं हालांकि इसकी अभी अनाउंसमेंट नहीं हो पाई है। पहले पुष्पा 2 के दिसंबर 2023 में रिलीज होने की खबर थी, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को अब 15 अगस्त 2024 में रिलीज किया जाएगा।