Amazon Sold Bucket for Rs 26000: लग्जरी आइटम पर तो कई लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं। लेकिन क्या किसी प्लास्टिक की बाल्टी के लिए 26,000 रुपया खर्च किया जा सकता है। अगर आपको भी लग रहा है कि ऐसा नहीं हो सकता तो Amazon की वेबसाइट पर जाइए। Amazon की वेबसाइट पर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वेबसाइट पर एक लाल रंग की बाल्टी की कीमत 26,000 रुपयए है और वो भी 28% डिस्काउंट के बाद। इसके बाद सोशल मीडिया पर एमेजॉन जमकर ट्रोल हुआ।
क्या है इस बाल्टी में खास?
ये बाल्टी आम दिखने वाली प्लास्टिक की बाल्टी की तरह ही दिख रही है। ऐसी बाल्टियों की रिटेल मार्केट में कीमत 250 से 300 रुपए होती है लेकिन Amazon पर लाल रंग की ये बाल्टी (Red Plastic Bucket Worth 26000 Rupees) 26,000 रुपये में मिल रही है।
28% डिस्काउंट के बाद 26000 रुपये है कीमत
Amazon की इस खास बाल्टी की कीमत असल में 35,500 रुपये है। इस पर 28 फीसदी डिस्काउंट है जिसके बाद इसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। पहले लोगों को लगा कि इस बाल्टी की कीमत गलत लिख गई है। विवेक राजू नाम के ट्विटर यूजर ने इसकी पिक्चर और कीमत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जैसे ही Amazon का बाल्टी की कीमत सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने इसका जमकर मजाक बनाया। एक ने लिखा कि ये बाल्टी सबकी बकेट लिस्ट में होगी।