Credit Cards

हर दिन करोड़पति बन रहे अमिताभ बच्चन, KBC के एक एपिसोड से हो रही इतनी कमाई

Amitabh's fees for KBC Season16: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं और 16वां सीजन इस हफ्ते शुरू हुआ है। एक सीजन को छोड़कर हर सीजन की मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की। केबीसी के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड पर कितना पैसा मिल रहा है, इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है और अब इसका खुलासा भी हो गया है

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
How much paid Amitabh for KBC 16 Season: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे समय से क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं।

Amitabh's fees for KBC Season16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे समय से क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। यह शो इतना पॉपुलर है कि 15वें सीजन को आखिरी कहा गया था लेकिन एक बार फिर अमिताभ बच्चन इस शो को लेकर छोटे पर्दे पर लौटे हैं। केबीसी के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड पर कितना पैसा मिल रहा है, इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है और अब इसका खुलासा भी हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक केबीसी के 16वें सीजन के हर एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन को 5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

25 लाख रुपये से शुरु हुआ था KBC का सफर

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के हर सीजन की मेजबानी की है, सिवाय तीसरे सीजन के जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अमिताभ बच्चन को पहले सीजन के लिए हर एपिसेड पर 25 लाख रुपये मिले थे जो धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यहां हर सीजन में अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड पर कितना पैसा मिला, इसकी डिटेल्स दी जा रही है-

सीजन प्रति एपिसोड
KBC 1 ₹25 लाख
KBC 2 ₹25लाख
KBC 4 ₹50 लाख
KBC 5 ₹50 लाख
KBC 6 ₹1.5-₹2 करोड़
KBC 7 ₹1.5-₹2 करोड़
KBC 8 ₹2 करोड़
KBC 9 ₹2.9 करोड़
KBC 10 ₹3 करोड़
KBC 11 ₹3.5 करोड़
KBC 12 ₹3.5 करोड़
KBC 13 ₹3.5 करोड़
KBC 14 ₹4-₹5 करोड़
KBC 15 ₹4-₹5 करोड़
KBC 16 ₹5 करोड़


इस हफ्ते शुरू हुआ KBC का 16वां सीजन

केबीसी 16 का प्रीमियर इस हफ्ते की शुरुआत में सोनी टीवी पर हुआ। सीजन के पहले एपिसोड के दौरान बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन सभी लोगों के साथ एक मार्मिक संदेश साझा किया, जिन्होंने केबीसी में उनकी यात्रा के दौरान उन्हें देखा और उनका समर्थन किया। सीजन के पहले एपिसोड में उन्होंने कहा, "आज एक नए सीजन की शुरुआत हुई है। लेकिन आज मेरे पास शब्दों की थोड़ी कमी है। और ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी शब्द में आपके प्यार के प्रति आभार जताने की क्षमता नहीं है। मैं आपकी प्रार्थनाओं के लिए शब्दों में धन्यवाद नहीं दे सकता, जिसने कौन बनेगा करोड़पति को एक नया जीवन दिया। जिसने इस मंच को फिर से रोशन कर दिया और जिसने एक परिवार को फिर से एकजुट कर दिया और मुझे आपके बीच उपस्थित होने की अनुमति दी। मैं केबीसी के पुनरुत्थान, पुनर्निर्माण और पुनर्जन्म के लिए इस देश के लोगों को सलाम करता हूं।"

अमिताभ ने हाथ जोड़कर आगे कहा, "यह मंच आपका है, यह खेल आपका है, और यह सीजन केवल आपका है। आपके प्यार का सम्मान करने के लिए मैं दोगुनी मेहनत से आपके सामने उपस्थित होऊंगा और मुझे विश्वास है कि आप मेरा हाथ पकड़कर मुझे आश्वस्त करते रहेंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।