भारत के दिग्गज बिजनसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे समय समय पर कई सारे पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीव में एक भव्य अंडरवाटर सुइट का एक वीडियो साझा किया है। आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें एक अंडरवाटर सुइट दिखाया गया है, जो पानी के अंदर के समुद्री जीवन की रोशनी से जगमगा रहा है। अब आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें एक अंडरवाटर सुइट दिखाया गया है, जो पानी के अंदर के समुद्री जीवन की रोशनी से जगमगा रहा है। हालांकि, उन्हें उस सुइट में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने कहा कि वह कांच की छत में दरारें तलाशते हुए जागते रहेंगे। मुराका मालदीव का और दुनिया का पहला अंडरवाटर होटल सुइट था। मुझे यह पोस्ट इस सुझाव के साथ भेजी गई थी कि यहां रुकने से वीकेंड में सबसे आरामदायक जगह होगी। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं लगता कि मुझे नींद आएगी। मैं कांच की छत में दरारों की तलाश में जागता रहूंगा,'' महिंद्रा ने एक्स पर लिखा, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर यूजर्स अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हाहाहा सर, यह मुझे टाइटैनिक पनडुब्बी दुर्घटना की याद दिलाता है। यह बहुत जोखिम भरा है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि केवल नींद से वंचित लोग ही यहां रह सकते हैं। जबकि एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जब विचार के प्रति प्रेम जीवन के प्रति प्रेम से अधिक हो जाता है इनोवेशन गलत हो जाते हैं। ओशनगेट आंखें खोलने वाला था। मैं रात की नींद के बाद खिड़कियां खोलने की संभावना के बारे में सोच रहा हूं।