Anant-Radhika Wedding: BKC के कई ऑफिस ने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक दिया वर्क फ्रॉम होम

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई जनवरी 2023 में एक पारंपरिक समारोह में हुई थी। इस साल मार्च महीने में 3 दिनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था। जून में एक कार्यक्रम विदेश में हुआ। इटली के टायरहेनियन सागर के शानदार नीले तट से एक लग्जरी क्रूज मेहमानों को लेकर फ्रांसीसी भूमध्य सागर तक गया

अपडेटेड Jul 12, 2024 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
शादी BKC के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होने वाली है, जिसके बाद 14 जुलाई तक जश्न जारी रहेगा।

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और फार्मा उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट आज, 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके चलते मुंबई के प्रतिष्ठित कमर्शियल हब बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के कई ऑफिसेज ने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक घर से काम करने का निर्देश दिया है। यह फैसला अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कारण ट्रैफिक के डायवर्जन और रिस्ट्रिक्टेड एक्सेस के कारण लिया गया है। शादी BKC के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होने वाली है, जिसके बाद 14 जुलाई तक जश्न जारी रहेगा।

इस भव्य समारोह ने मुंबई के स्थानीय निवासियों और ऑफिस वर्कर्स के बीच असुविधा और निराशा पैदा कर दी है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित विवाह स्थल के आसपास 12 से 15 जुलाई तक यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस क्षेत्र में भारत के स्टॉक एक्सचेंज, मार्केट रेगुलेटर्स और कई अंतरराष्ट्रीय बैंक स्थित हैं।

3 जुलाई से शुरू हुए शादी के समारोह


शादी के समारोह 3 जुलाई को 'मामेरू' सेरेमनी के साथ शुरू हुए। संगीत 7 जुलाई को था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया। 8 जुलाई को हल्दी और मेंहदी सेरेमनी हुई।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम और ख्लोए कार्दशियन, मुक्केबाज माइक टायसन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, कलाकार जेफ कून्स, स्व-सहायता प्रशिक्षक जे शेट्टी, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के भी शामिल होने की उम्मीद है।

इस शुभ मुहूर्त पर राधिका को वरमाला पहनाएंगे अनंत अंबानी, ग्रह शांति पूजा की आई मनमोहक तस्वीरें

दिख सकती हैं और कौन सी हस्तियां

इस समारोह में बॉलीवुड सितारों के भी शामिल होने की उम्मीद है। शादी से पहले आयोजित कार्यक्रमों में सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत कई एक्टर और एक्ट्रेस शामिल हुए। अमिताभ बच्चन और आमिर खान के भी शादी का हिस्सा बनने की उम्मीद है। इसके अलावा ऐश्वर्या राय-बच्चन, जान्हवी कपूर और सारा अली खान के भी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। प्रियंका चोपड़ा-जोनस और उनके पति निक जोनस शादी में शामिल होने के लिए भारत आ चुके हैं।

बिजनेस जगत से कौन बन सकता है हिस्सा

कॉरपोरेट जगत की जिन हस्तियों के आने की उम्मीद है, उनमें एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के मार्क टकर, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख जे ली, सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासेर, बीपी के मुख्य कार्यकारी मरे औचिनक्लॉस, दवा कंपनी जीएसके पीएलसी की एम्मा वाल्म्स्ले, लॉकहीड मार्टिन के जिम टेसलेट और फीफा के जियानी इनफेंटिनो शामिल हैं।

एरिक्सन कंपनी के सीईओ बोर्जे एकहोम, एचपी के एनरिक लोरेस, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले, मुबादला के खलदून अल मुबारक, एडीआईए बोर्ड के सदस्य खलील मोहम्मद शरीफ फौलाजी और कुवैत निवेश प्राधिकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर बदर मोहम्मद अल-साद के भी अनंत की शादी में आने की उम्मीद है। इसके अलावा शादी में गौतम अदाणी समेत कई भारतीय उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है।

बांके बिहारी में अर्पित किया गया अनंत अंबानी की शादी का कार्ड, 12 जुलाई को होगा विवाह

मार्च और जून में हुए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस

इस साल मार्च महीने में 3 दिनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में लगभग 1,200 मेहमान शामिल हुए थे, जिनमें मेटा कंपनी के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, ब्लैकरॉक के को-फाउंडर लैरी फिंक, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई और सऊदी अरामको कंपनी के यासिर अल रुमयान शामिल थे। कार्यक्रम में फेमस सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया था।

जून में एक कार्यक्रम विदेश में हुआ। इटली के टायरहेनियन सागर के शानदार नीले तट से एक लग्जरी क्रूज मेहमानों को लेकर फ्रांसीसी भूमध्य सागर तक गया। इसमें अमेरिकी ग्रुप ‘बैकस्ट्रीट बॉयज’, सिंगर कैटी पेरी और इटैलियन सिंगर एंड्रिया बोसेली ने परफॉर्म किया। अनंत और राधिका की सगाई जनवरी 2023 में एक पारंपरिक समारोह में हुई थी।

 

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 12, 2024 11:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।