Credit Cards

Anant Ambani Wedding: इस शुभ मुहूर्त पर राधिका को वरमाला पहनाएंगे अनंत अंबानी, ग्रह शांति पूजा की आई मनमोहक तस्वीरें

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे अंबानी परिवार के घर बारात इकट्ठा होगी। इसके बाद बारातियों को साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। मिलन‌ और वरमाला की रस्म शुक्रवार रात 8 बजे निभाई जाएगी। जबकि लग्न की विधि रात 9.30 बजे होगी। सूत्रों ने बताया कि शादी के लिए मेहमानों का ड्रेस कोड पारंपरिक रखा गया है

अपडेटेड Jul 11, 2024 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: कल यानी 12 जुलाई को राधिका और अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कल यानी 12 जुलाई को है। शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शादी के बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' का कार्यक्रम है। फिर शादी का रिसेप्शन 14 जुलाई को होगा। देश में जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी का पहला निमंत्रण वृन्दावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी को भेजा था। इस हाई प्रोफाइल शादी समारोह में दुनिया भर की राजनीतिक, उद्योग, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

शादी समारोह की बड़ी बातें

- रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में बारात इकट्ठा होगी। इसके बाद बारातियों को साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। मिलन‌ और वरमाला की रस्म शुक्रवार रात 8 बजे निभाई जाएगी। जबकि लग्न की विधि रात करीब 9.30 बजे होगी। सूत्रों ने बताया कि शादी के लिए मेहमानों का ड्रेस कोड पारंपरिक रखा गया है।


- मेन्यू में वाराणसी के मशहूर 'काशी चाट भंडार' के आइटम शामिल होने की उम्मीद है, जो संभवतः टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी जैसे फास्ट फूड व्यंजन लोगों को परोसेगा। दुकान के मालिक राकेश केशरी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि पिछले महीने वाराणसी की यात्रा के दौरान रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन नीता अंबानी ने मेन्यू को अंतिम रूप दिया था।

- इस शादी ने मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा (शादी स्थल के नजदीक) और BKC में होटल के कमरों की कीमत और उपलब्धता को प्रभावित किया है। आधिकारिक वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंसियों ने क्षेत्र के प्रमुख होटलों में कमरों को 'बिक चुका है' दिखाया है।

- मुंबई के मशहूर होटल ट्राइडेंट और ओबेरॉय की आधिकारिक वेबसाइटों के अनुसार 10 जुलाई से 14 जुलाई तक कमरे उपलब्ध नहीं हैं। द ललित, आईटीसी मराठा, ताज सांता क्रूज़ और ग्रैंड हयात सहित बीकेसी क्षेत्र के पास 5 सितारा होटलों में कुछ कमरे ही उपलब्ध हैं।

- रिपोर्ट के अनुसार डेविड और विक्टोरिया बेकहम को शादी में आमंत्रित किया गया है। बता दें कि 2023 में यूनिसेफ के लिए भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मुंबई अंबानी ने बेकहम को अपने मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' में आमंत्रित किया था। इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट के साथ होगी।

'ग्रह शांति पूजा' की आई मनमोहक तस्वीरें

अंबानी परिवार ने शादी से पहले 10 जुलाई को एंटीलिया में 'ग्रह शांति पूजा' का आयोजन किया। पौराणिक कहानियों के अनुसार रामायण और महाभारत काल में भी विवाह से पहले ग्रह शांति पूजा की जाती थी। इसे शिव शक्ति पूजा भी कहा जाता है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बहुप्रतीक्षित शादी से पहले पवित्र ग्रह शांति पूजा के लिए एक साथ नजर आए। भक्ति और सांस्कृतिक महत्व से भरपूर इस पारंपरिक समारोह में उनके पैतृक देवता 'रांडल मां' का सम्मान किया गया और 9 ग्रहों के ब्रह्मांडीय प्रभावों को सामंजस्य बनाने की कोशिश की गई।

AnantAmbani_SHADI

इस पूजा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा तस्वीर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राधिका मर्चेंट गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, जिसके साथ उन्होंने हीरे की एक खूबसूरत हार, झुमके, मांग में टीका और नथ पहन रखी थीं। इस बीच, उनकी मां ने एक शांत पूजा समारोह आयोजित किया, जिसमें दुल्हन की मुस्कान ने माहौल को खुशियों से भर दिया।

एक्टर रणवीर सिंह, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, संजय दत्त सहित कई अन्य बॉलीवुड सितारे पूजा में मौजूद थे। रणवीर ने सिल्वर लहंगे के साथ सफेद कुर्ता पहना था, जबकि जान्हवी ने मल्टीकलर लहंगा पहना था। अनन्या पर्पल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मुंबई पुलिस ने शादी फंक्शन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यह 12 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Anant-Radhika Sangeet Ceremony: जस्टिन बीबर, अंबानी परिवार की परफॉर्मेंस, नीता-मुकेश का रेट्रो थीम्ड वीडियो; ग्लैमर और चकाचौंध से भरा रहा संगीत कार्यक्रम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।