दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) जैसी जगहों पर लोगों के मनोरंजन के कई सारी जगहें मौजूद हैं। ऐसे में कई सारी जगहे ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां पर आप घूमने जा सकते हैं। इन गर्मियों में अगर आप अपने बच्चों के साथ दिल्ली एनसीआर के इलाके में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आप गाजियाबाद जा सकते हैं। जी हां गाजियाबाद में मिनी अप्पू घर खोला गया है।
गाजियाबाद में खुला मिनी अप्पू घर
यूपी के गाजियाबाद शहर के वसुंधरा इलाके में मिनी अप्पू घर खुल गया है। यहां पर बच्चे ढेर साले झूले झूल सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी में यह अप्पू घर बच्चों की मौज मस्ती के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इस जगह पर कई सारे झूले हैं। इसके अलावा यहां पर बच्चे ट्रैम्पोलिन जंपिंग वाली राइड का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस अप्पू घर को बच्चे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
ट्रैम्पोलिनिंग जंपिंग शामिल
अप्पू घर में फिलहाल चार तरह के झूले रखे गए हैं। जिसमें हाथी, बकरी, घोड़ा और ट्रैम्पोलिंग जंपिंग शामिल है। इस अप्पू घर को खोलने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गाजियाबाद के अनिल कुमार वशिष्ठ रिटायर होने के बाद अकेले रहने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने अप्पू घर को खोला था। शाम के वक्त यहां पर बच्चों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा यहां पर बच्चों के लिए इंट्री फीस भी काफी सस्ती रखी गई है। चार झूलों की फीस भी केवल 100 रुपये ही है। वहीं एक झूले के लिए फीस केवल 30 रुपये है।
पार्क के मालिक का कहना है कि अभी यहां पर कुछ और झूले भी लगाए जाएंगे। शाम के वक्त यहां पर काफी ज्यादा शोर रहता है। अगर आप भी इस अप्पू घर में अपने बच्चों के साथ जाना चाहते हैं तो आप मोहन नगर मेट्रो से ऑटो लेकर वसुंधरा तक जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में कई सारे वॉटर और अम्यूजमेंट पार्क मौजूद हैं जहां पर आप अपने बच्चों के साथ इंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में भी एक अप्पू घर मौजूद है।