Atal Setu: भारत का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) बनकर तैयार हो चुका है। इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार 12 जनवरी को आधिकारिक तौर पर करेंगे। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में इस पुल को 'अटल सेतु' नाम दिया गया है। शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। फिर राज्य में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।