Get App

Atal Setu: पीएम मोदी 12 जनवरी को करेंगे देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज का उद्घाटन, जानें 'अटल सेतु' की 15 बड़ी बातें

Atal Setu: भारत का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) बनकर तैयार हो चुका है। इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार 12 जनवरी को आधिकारिक तौर पर करेंगे। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में इस पुल को 'अटल सेतु' नाम दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 3:56 PM
Atal Setu: पीएम मोदी 12 जनवरी को करेंगे देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज का उद्घाटन, जानें 'अटल सेतु' की 15 बड़ी बातें
Atal Setu: 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है

Atal Setu: भारत का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) बनकर तैयार हो चुका है। इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार 12 जनवरी को आधिकारिक तौर पर करेंगे। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में इस पुल को 'अटल सेतु' नाम दिया गया है। शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। फिर राज्य में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संपर्क को मजबूत करके लोगों के आवागमन की सुगमता को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम मोदी अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे। इसे अब 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु' नाम दिया गया है।

'अटल सेतु' की 15 बड़ी बातें (15 things about India's longest sea bridge in Mumbai)

- 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है। पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें