पब्लिक प्लेसेस पर रील्स बनाना ट्रेंड बन गया है। लोग अटेंशन पाने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रैंक से लेकर ऊट-पटांग हरकते करते हैं। दिल्ली मेट्रो जहां वायरल वीडियो का अड्डा बन गया है वहीं बिजी सड़कों पर लोगों की इन्हीं हरकतों की वजह से कई बार जाम भी लगा जाता है। लोग कई बार अपनी वीडियोज के चक्कर में लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत करते हैं। हाल ही में एक महिला का अयोध्या से डांसिंग वीडियो सामने आया है। महिला राम की पैड़ी घाट पर सरयू नदी के किनारे नाच रही है। अयोध्या पुलिस का भी इस वीडियो की ओर ध्यान गया।