Get App

Beauty tips: मेकअप हो या हेयर केयर, जानें कैसे करें हर ब्यूटी प्रोडक्ट का सही इस्तेमाल

Beauty tips: खूबसूरती सिर्फ बाहरी देखभाल से नहीं, बल्कि सही आहार और स्किनकेयर से जुड़ी होती है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए हीट प्रोटेक्टर का उपयोग जरूरी है। लिप बाम नमी देता है, जबकि लिप टिंट हल्का लुक और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती है। स्वस्थ त्वचा के लिए पोषण, फेस ऑयल और नाइट केयर अपनाएं

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
Beauty Tips: भीगे हुए मेवे खाना त्वचा के लिए अधिक फायदेमंद होता है।

आज के समय में खूबसूरती को निखारना सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है। चेहरे की चमक से लेकर बालों की सेहत तक, हर कोई खुद को बेहतर दिखाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स अपनाने लगा है। बाजार में उपलब्ध अनगिनत ब्यूटी प्रोडक्ट्स की वजह से सही चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की स्टाइलिंग तक, हर चीज में सावधानी और सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है, क्योंकि गलत उत्पादों या अत्यधिक ट्रीटमेंट्स से फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है। खूबसूरती केवल बाहरी देखभाल से नहीं, बल्कि अंदरूनी सेहत से भी जुड़ी होती है।

संतुलित आहार, सही स्किनकेयर और हेयरकेयर रूटीन अपनाकर आप प्राकृतिक रूप से अपनी सुंदरता को निखार सकते हैं। इस लेख में हम कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देंगे, जो आपकी ब्यूटी से जुड़ी उलझनों को दूर करने में मदद करेंगे।

बालों को स्ट्रेट रखने का सही तरीका


अगर आप अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए नियमित रूप से स्ट्रेटनर का उपयोग कर रही हैं, तो सावधान रहें। ज्यादा गर्मी बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाती है, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और दोमुंहे हो जाते हैं।

सही तरीका: सप्ताह में एक या दो बार स्ट्रेटनर का उपयोग करें और हमेशा हीट प्रोटेक्टर स्प्रे लगाना न भूलें।

लॉन्ग-टर्म सॉल्यूशन: अगर आप लंबे समय के लिए स्ट्रेट बाल चाहती हैं, तो पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट करवा सकती हैं। ये करीब छह महीने तक असरदार रहता है।

सावधानी: किसी भी केमिकल ट्रीटमेंट से पहले पैच टेस्ट करवाएं और उसके बाद ही पार्लर द्वारा सुझाए गए शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ताकि बाल स्वस्थ बने रहें।

होंठों के लिए कौन-सा प्रोडक्ट बेहतर?

बाजार में होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिप बाम, लिप टिंट और लिपस्टिक के कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन रोजाना उपयोग के लिए क्या सही रहेगा?

लिप बाम: ये होंठों को नमी और पोषण देता है, खासतौर पर तब जब इसमें विटामिनE और वैक्स मौजूद हो। हालांकि, ये खाने-पीने से जल्दी हट जाता है।

लिप टिंट: इसमें थोड़ा-सा तेल और रंग मिलाया जाता है, जिससे ये होंठों, गालों और आंखों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये हल्का और नैचुरल लुक देता है।

लिपस्टिक: लिक्विड लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है, लेकिन होंठों को रूखा बना सकती है। वहीं, रोल-ऑन लिपस्टिक होंठों को नमी देती है लेकिन जल्दी हट जाती है।

रूखी त्वचा से बचाव के आसान उपाय

अंदरूनी पोषण: त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए सेहतमंद तेल (जैसे कॉड लिवर ऑयल) और मेवे अपने आहार में शामिल करें। भीगे हुए मेवे खाना त्वचा के लिए अधिक फायदेमंद होता है।

फेस ऑयल का इस्तेमाल: सिर्फ मॉइस्चराइजर लगाने से समस्या हल नहीं होगी। त्वचा में तेल की कमी पूरी करने के लिए फेस ऑयल या बादाम तेल का उपयोग करें।

नाइट केयर: रात में कच्चे दूध को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे त्वचा को प्राकृतिक नमी मिलेगी और रूखापन दूर होगा।

इन उपायों को अपनाकर आप अपनी त्वचा को सर्दी-गर्मी के बदलाव के बावजूद स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकती हैं।

सुंदरता को बनाए रखने के लिए केवल कॉस्मेटिक्स पर निर्भर रहना सही नहीं है। सही जानकारी और थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपनी त्वचा और बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है। यहां दी गई जानकारी किसी विशेषज्ञ की चिकित्सा या ब्यूटी सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ या हेयर एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य लें।

Hair Care Tips: रूसी का नामोनिशान मिटाएगा ये जादुई नुस्खा, बाल होंगे मजबूत घने, काले और चमकदार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 08, 2025 12:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।