बेंगलुरु के एक शख्स को महिला को अपनी गोद में बैठाकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा करते हुए शख्स कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया कर लिया गया है। यह घटना शुक्रवार को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड की है। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में महिला को बाइकर की गोद में बैठे हुए और उसके गले में हाथ डाले हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, पुरुष और महिला दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है।