Get App

महिला को गोद में बैठाकर बाइक चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में महिला को बाइकर की गोद में बैठे हुए और उसके गले में हाथ डाले हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, पुरुष और महिला दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2024 पर 7:35 PM
महिला को गोद में बैठाकर बाइक चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
बेंगलुरु के एक शख्स को महिला को अपनी गोद में बैठाकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया।

बेंगलुरु के एक शख्स को महिला को अपनी गोद में बैठाकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा करते हुए शख्स कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया कर लिया गया है। यह घटना शुक्रवार को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड की है। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में महिला को बाइकर की गोद में बैठे हुए और उसके गले में हाथ डाले हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, पुरुष और महिला दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है।

ट्रैफिक पुलिस ने शेयर किया घटना का वीडियो

शहर की ट्रैफिक पुलिस ने इसका वीडियो साझा किया और यह भी बताया कि घटना में शामिल होने के कारण पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। शहर की यातायात पुलिस ने वीडियो कैप्शन में लिखा, "अरे रोमांच चाहने वालों, सड़क स्टंट के लिए नहीं है! इसे अपने समेत सभी के लिए सुरक्षित रखें। आइए जिम्मेदारी से राइड करें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें