Bharat Ratna Award 2024 Winners List: 'किसानों के मसीहा' के तौर पर मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) और 'हरित क्रांति के जनक' एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को 'भारत रत्न (Bharat Ratna)' देने के फैसले से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वालों की संख्या अब बढ़कर 53 हो गई है। इनमें से 5 शख्सियतों को 2024 में यह सम्मान देने की घोषणा की गई, जो अब तक एक साल में अधिकतम संख्या है। इससे पहले, 1999 में 4 शख्सियतों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।