Biggest Brand in Food Business: दिग्गज फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और पूर्व प्रमुख अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का मानना है कि हल्दीराम (Haldiram's) फूड बिजनेस में सबसे बड़ा ब्रांड है। शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज ग्रोवर ने कंपनी के प्रति भारी सम्मान जताया है।
ग्रोवर वने हल्दीराम के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर कमल अग्रवाल के साथ एक फोटो ट्वीट किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि हम तो डीएनए से हलवाई हैं। सोते, उठते, बैठते, जागते सिर्फ खाना ही सोचते हैं।
Haldiram's में मैनेजर फाउंडर से भी अधिक महान
ग्रोवर ने ट्वीट में लिखा है कि हल्दीराम में खाने के लिए इतनी स्पष्टता और पैशन है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि यह फूड बिजनेस में देश का सबसे बड़ा ब्रांड है। ग्रोवर ने आगे लिखा है कि फाउंडर से अधिक बड़े मैनेजर्स और वैल्यूएशन से अधिक महत्वपूर्ण मुनाफा और कैश फ्लो है। इसके चलते उन्होंने हल्दीराम के प्रति गहरा सम्मान जताया।
ग्रोवर पहले खाने के थे शौकीन, फिर बदली जीवनशैली
फोनपे के पूर्व मालिक ग्रोवर ने एक बार स्वीकार किया था कि वे फूडी थे यानी खाने के शौकीन थे। हालांकि बिजनेस रियल्टी शो शार्टटैक इंडिया में जज होने के बाद उनमें काफी बदलाव आया। शार्क टैंक से उन्हें प्रसिद्धि मिली तो इस प्रसिद्धि ने उनमें क्या बदलाव लाया, इस पर ग्रोवर ने कहा था कि उन्होंने अपना वजन कम कर लिया। ग्रोवर के मुताबिक पहले वह शाम को 6 बजे गोलगप्पे खाने जाया करते थे लेकिन अब इस समय पर वर्कआउट करने लगे। ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में वजन कम करने का क्रेडिट बेहतर खाने और लंबी दूरी तक पैदल चलने को दिया।