Maruti Suzuki Share Price: Grand Vitara की बिक्री पर निवेशकों का मिला-जुला रूझान, एक्सपर्ट्स ने इस प्राइस पर किया टारगेट फिक्स

Maruti Suzuki Share Price: मारुति के ग्रैंड विटारा की खुदरा बिक्री शुरू हो चुकी है। इसे लेकर कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों की मिली-जुली राय है

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 11:24 AM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी ने सोमवार को ग्रैंड विटारा की खुदरा बिक्री देश में शुरू की है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस में उपलब्ध है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Maruti Suzuki Share Price: कार बनाने के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में भी खरीदारी बढ़ी और आज 27 सितंबर को शुरुआती कारोबर में इसके भाव उछले।

    हालांकि कुछ ही समय बाद मुनाफा वसूली के चलते इसमें फिसलन आ गई और अभी यह एक फीसदी से अधिक की गिरावट के चलते 8710 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी ने सोमवार को अपनी ग्रैंड विटारा की खुदरा बिक्री शुरू की। इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों की मिली-जुली राय है।

    Silicon Rental IPO: लैपटॉप-प्रिंटर किराए पर देने वाली कंपनी का शुक्रवार को खुलेगा आईपीओ, चेक करें इशू की पूरी डिटेल्स


    Nomura

    ग्रैंड विटारा हाइब्रिड की कीमत टोयोटा के अधिक दाम पर है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मार्केट शेयर सुधरकर 43-44 फीसदी पर पहुंच सकता है। इसके चलते नोमुरा ने मारुति में निवेश के लिए 8970 रुपये के टारगेट प्राइस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है।

    Morgan Stanley

    ग्रैंड विटारा की कीमत उम्मीद के मुताबिक ही है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में मॉर्गन स्टैनले ने इसे 9839 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट की रेटिंग दी है।

    Mulitbagger Stock: 40 हजार को बना दिया एक करोड़, इस बैंकिंग शेयर में अब भी तेजी का रूझान, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश की सलाह

    CLSA

    ग्रैंड विटारा की कीमत टोयोटा हाईराइडर से अधिक है जिसके चलते एसयूवी सेग्मेंट में मारुति कि हिस्सेदारी अधिक नहीं बढ़ पाएगी। ऐसे में सीएलएसए ने 7374 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे सेल की रेटिंग दी है।

    Grand Vitara को लेकर दिख रहा क्रेज

    मारुति सुजुकी ने सोमवार को ग्रैंड विटारा की खुदरा बिक्री देश में शुरू की है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस में उपलब्ध है। इससकी कीमत 10.45 लाख रुपये से 17.05 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेयूची के मुताबिक ग्रैंड विटारा का ग्राहकों के बीच काफी क्रेज दिख रहा है और इसे 57 हजार से अधिक बुकिंग ऑर्डर मिल चुके हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 27, 2022 10:37 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।