Credit Cards

Silicon Rental IPO: लैपटॉप-प्रिंटर किराए पर देने वाली कंपनी का बुधवार को खुलेगा आईपीओ, चेक करें इशू की पूरी डिटेल्स

Silicon Rental IPO: किराये पर लैपटॉप, डेस्कटॉप जैसे आईटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाली सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस (Silicon Rental Solutions) का आईपीओ बुधवार को खुलेगा

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 7:12 PM
Story continues below Advertisement
सिलिकॉन रेंटल आईटी इक्विपमेंट आउटसोर्सिंग कंपनी है जो लैपटॉप-डेस्कटॉप कंप्यूटर किराए पर देती है। (Image- Pixabay)

Silicon Rental IPO: किराये पर लैपटॉप, डेस्कटॉप जैसे आईटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाली दिग्गज कंपनी सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस (Silicon Rental Solutions) का आईपीओ आने वाला है। यह आईपीओ 28 सितंबर को खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज 21.15 करोड़ रुपये है।

आईपीओ की सफलता के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों को जारी करने के लिए है यानी कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं करेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 6 अक्टूबर और लिस्टिंग 11 अक्टूबर को होगी।

Stock Tips: 56% कमाई कराएगा यह बैंकिंग स्टॉक, पांच दिन में 11% टूटे भाव, एक्सपर्ट्स देख रहे निवेश का गोल्डेन चांस


1600 शेयरों का लॉट साइज

सिलिकॉन रेंटल ने इश्यू के तहत प्रति शेयर की कीमत 78 रुपये तय की है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इसमें निवेश के लिए 1600 शेयरों के लॉट में बिड लगाना होगा यानी कि खुदरा निवेशकों को 124800 रुपये का निवेश करना होगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) और 50 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

Mulitbagger Stock: 40 हजार को बना दिया एक करोड़, इस बैंकिंग शेयर में अब भी तेजी का रूझान, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश की सलाह

जुटाए गए पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों में से 8.55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत खर्चों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके अलावा 8.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और शेष पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

सिलिकॉन रेंटल आईटी इक्विपमेंट आउटसोर्सिंग कंपनी है जो लैपटॉप-डेस्कटॉप कंप्यूटर किराए पर देती है। इसके अलावा यह प्रिंटर, सर्वर, सीसीटीवी कैमरा, प्रोजेक्टर्स, स्टोरेज डिवाइसेज भी किराए पर देती है। इसे एक दिन से लेकर 36 महीने तक के लिए किराए पर दिया जाता है। इसका कारोबार देश के 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है।

Share Market News: कमजोर मार्केट में भी इस स्टॉक में जोरदार खरीदारी, 9% की उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में इसका मुनाफा तेजी से बढ़ा। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 2.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हासिल हुआ था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 2.70 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष 2021-22 में तेजी से बढ़कर 7.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।