Multibagger Stock: बैंकिंग शेयरों में पिछले कुछ दिनों से बिकवाली का रूझान दिख रहा है। निजी सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) की बात करें तो आज यह करीब 6 फीसदी टूटा है और पिछले पांच कारोबारी दिनों में 11 फीसदी। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश की सलाह दी है और खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बंधन बैंक में निवेश के लिए 408 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह मौजूदा भाव से 56 फीसदी अपसाइड है। आज 26 सितंबर 2022 को इसके शेयर बीएसई पर 261.50 रुपये के भाव (Bandhan Bank Share Price) पर बंद हुए हैं।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 बंधन बैंक के लिए बेहतर नहीं रही और तिमाही आधार पर इसका नेट प्रॉफिट 190 करोड़ रुपये से गिरकर 89 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि रेवेन्यू 387 करोड़ रुपये से बढ़कर 406 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अब चालू तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 की बात करें तो असम में बाढ़ और रिस्ट्रक्चर्ड पूल से फॉरवर्ड फ्लो के चलते ग्रॉस एनपीए और एसएमए-2 के आंकड़े बेहतर नहीं रहने की आशंका है।
हालांकि मार्गेज लेंडिंग ग्रोथ के लिए पॉजिटिव माहौल दिख रहा है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी इंवेस्टमेंट आगे भी जारी रहने का अनुमान है। इन सब वजहों से आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 414 रुपये से घटाकर 408 रुपये कर दिया है लेकिन खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
25% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर
बंधन बैंक के शेयर 17 मई 2022 को एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 349.50 रुपये पर थे। हालांकि इसके बाद इसमें बिकवाली का रूझान शुरू हुआ और अभी इसके भाव करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इस समय बंधन बैंक में निवेश कर 56 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।