Share Market News: कमजोर मार्केट में भी इस स्टॉक में जोरदार खरीदारी, 9% की उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव

Share Market News: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट्स के बावजूद इस कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी रही जिसके चलते शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
इस साल सेंसेक्स 3.44 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि शांति गियर्स के शेयर 126 गुना उछले हैं यानी निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक बढ़ा है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Share Market News: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में गिरावट का रूझान रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हालांकि इस कमजोर मार्केट में भी शांति गियर्स (SGL) के शेयरों में जोरदार तेजी रही। इसके शेयर आज 26 सितंबर को इंट्रा-डे में बीएसई पर 9 फीसदी की उछाल के साथ 347.90 रुपये (Shanthi Gears Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

    गाड़ियों के गियर और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली शांति गियर्स के शेयरों ने आज अपना पिछला हाई लेवल तोड़ दिया। हेल्दी बिजनेस आउटलुक के दम पर 20 सितंबर को यह 344.05 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा था और अब आज यह नई ऊंचाई पर पहुंचा।

    Harsha Engineers Listing Strategy: पहले ही दिन शेयर पहुंचे 49% प्रीमियम पर, प्रॉफिट बुक करें या बने रहें, एक्सपर्ट्स की ये है राय


    सेंसेक्स से तेज चढ़ा Shanthi Gears का शेयर

    इस साल घरेलू बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है। रूस-यूक्रेन लड़ाई और बढ़ती महंगाई के चलते भारत समेत दुनिया भर में बाजारों मे वोलैटिलिटी बनी हुई है। इस साल सेंसेक्स 3.44 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि शांति गियर्स के शेयर 126 गुना उछले हैं यानी निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक बढ़ा है।

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    शांति गियर्स ट्यूब इंवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी और मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है। शांति गियर्स एक इंडस्ट्रियल गियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी है जो गियर्स, गियरबॉक्स, गियर्ड मोटर्स और गियर एसेंबली डिजाइन करती है और इसे बनाती है। वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में शांति गियर्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 337 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट प्रॉफिट भी इस अवधि में 111 फीसदी उछलकर 42.5 करोड़ रुपये हो गया। महंगे कच्चे माल के बावजूद लागत कम करने की कोशिशों और ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते इसका ऑपरेटिंग मार्जिन भी 17.9 फीसदी रहा जो हेल्दी है।

    HUL Share Price: कमजोर मार्केट में भी खरीदारी, शेयर 11 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर, LUX-Horlicks बेचने वाली कंपनी में क्यों है तेजी?

    जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 99 करोड़ रुपये रहा और समान अवधि में नेट प्रॉफिट 8.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.44 करोड़ रुपये रहा। रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है जिसके चलते इसमें ग्रोथ के बेहतर अवसर दिख रहे हैं।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 26, 2022 4:55 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।