Credit Cards

HUL Share Price: कमजोर मार्केट में भी खरीदारी, शेयर 11 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर, LUX-Horlicks बेचने वाली कंपनी में क्यों है तेजी?

HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited- HUL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिखा

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
एचयूएल वैसलीन, लक्स, क्लोजअप, लाइफबॉय, रिन, हॉर्लिक्स, सनसिल्क, रेड लेबल, सर्फ, डव और लक्स जैसे ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited- HUL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिखा। कमजोर मार्केट में भी इसमें 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही और यह 11 महीने के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर पहुंच गया।

    आज 26 सितंबर को बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 2,728.55 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के चलते फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर का दिग्गज स्टॉक गिरकर 2,668.20 के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

    Samvardhana Motherson का होगा जापान की इचिकोह इंडस्ट्रीज का मिरर बिजनेस, ये है कंपनी का पूरा प्लान


    बाजार के मुकाबले HUL के शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

    एचयूएल के शेयरों में बाजार के मुकाबले अधिक तेजी रही। पिछले एक हफ्ते में यह करीब 6 फीसदी उछला है जबकि इसी दौरान सेंसेक्स करीब 2 फीसदी टूट गया। वहीं छह महीने की बात करें तो सेंसेक्स में 0.34 फीसदी की गिरावट रही जबकि एचयूएल करीब 40 फीसदी उछल गया।

    अभी आगे भी तेजी का दिख सकता है रूझान

    इस महीने की शुरुआत में घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचयूएल के शेयरों को ऐड रेटिंग दी थी। इसका टारगेट प्राइस 2750 रुपये रखा गया है जो मौजूदा भाव से करीब तीन फीसदी अपसाइड है। इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर 2780 रुपये है जो पिछले साल 24 सितंबर 2021 को टच हुआ था। इस साल 8 मार्च को 1901.80 को एचयूएल 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था यानी कि अब तक यह 40 फीसदी से अधिक उछल चुका है।

    Harsha Engineers Listing: हर्षा की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को हर्ष, कमजोर मार्केट में भी मिला 40% गेन

    कमजोर मार्केट में भी एफएमसीजी इंडस्ट्री में तेजी क्यों?

    महंगाई से जुड़ी चिंताई बनी हुई हैं लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि कमोडिटी के भाव में गिरावट, सामान्य मानसून और सरकार की नीतियों से एफएमसीजी इंडस्ट्री में तेजी के आसार हैं। वहीं एचयूएल की बात करें तो कंपनी के वित्त वर्ष 2021-22 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक एचयूएल का कारोबारी मॉडल इतना फ्लेक्सिबल है कि यह ग्राहकों की बदलती जरूरतों के मुताबिक जल्द से जल्द नए प्रोडक्ट ला सकता है या मौजूदा प्रोडक्ट में बदलाव कर सकता है।

    कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि आर्थिक और राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल में भी कंपनी का कारोबार बेहतर रहा जिससे इसे किसी भी स्थिति में ग्रोथ का अनुभव है। एचयूएल वैसलीन, लक्स, क्लोजअप, लाइफबॉय, रिन, हॉर्लिक्स, सनसिल्क, रेड लेबल, सर्फ, डव और लक्स जैसे ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।