Harsha Engineers Listing Strategy: हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में उम्मीद के मुताबिक ही धमाकेदार लिस्टिंग हुई। घरेलू मार्केट में कमजोर रूझानों के बावजूद हर्षा इंजीनियर्स की दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों को आज खुश होने का मौका दिया। लिस्टिंग के बाद इसमें खरीदारी के चलते भाव और मजबूत हुए और अभी यह 330 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 50 फीसदी प्रीमियम 493.70 रुपये (Harsha Engineers Share Price) के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
इसमें निवेश बनाए रखें या प्रॉफिट बुक करें, इसे लेकर एनालिस्ट्स का मिला-जुला रूझान है। अधिकतर एक्सपर्ट्स बाजार की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रॉफिट बुक करने की सलाह दे रहे हैं। आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 में एक फीसदी से अधिक की गिरावट है।
पहले ही मिल रहे थे बंपर लिस्टिंग के संकेत
एनालिस्ट्स के मुताबिक आईपीओ को लेकर निवेशकों का उम्मीद से भी अधिक सब्सक्रिप्शन के चलते बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। हर्षा इंजीनियरिंग का 755 करोड़ रुपये का आईपीओ 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा करीब 178 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके अलावा इंडस्ट्री पियर्स के मुकाबले इश्यू प्राइस बेहतर था तो निवेशकों का रूझान बढ़ा।
हेम सिक्योरिटीज (Hem Securities) की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने कुछ प्रॉफिट बुक करने और शेष शेयरों को कंपनी की वैश्विक बाजारों में मौजूदगी को देखते हुए लांग टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। च्वाइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के रिसर्च एनालिस्ट राजनाथ यादव ने बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है।
वहीं दूसरी तरफ मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे हर्षा इंजीनियरिंग की डॉमिनेंट पोजिशन के चलते इसमें निवेश को लेकर पॉजिटिव हैं। हालांकि उन्होंने बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुनाफा बुक करने की सलाह दी है लेकिन लांग टर्म इंवेस्टर्स होल्ड कर सकते हैं।
स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीना का मानना है कि भारत वैश्विक स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग हब बन रहा है और इससे हर्षा इंजीनियरिंग की स्थिति और मजबूत होगी। ऐसे में संतोष मीना ने लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने वाले निवेशकों को 400 रुपये के स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है और लांग टर्म निवेशकों को भाव गिरने पर शेयरों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
हर्षा ग्रुप की हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल भारत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में रेवेन्यू के हिसाब से प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका कारोबार पांच महाद्वीप के 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसका कारोबार इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी, दो सेग्मेंट में है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 45.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.94 करोड़ और रेवेन्यू 876.73 करोड़ रुपये से उछलकर 1339 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।