Multibagger Stock: कुछ बैंकिंग शेयरों ने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है और एक लाख रुपये से कम के निवेश पर भी करोड़पति बना दिया है। निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और 23 साल में उनकी पूंजी को करीब 259 गुना बढ़ा दिया है।
एचडीएफसी बैंक के शेयर एनएसई पर आज 26 सितंबर को 1,429.80 रुपये (HDFC Share Price) के भाव पर बंद हुए हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 1725 रुपये है जो पिछले साल 18 अक्टूबर 2021 को टच हुआ था।
महज 40 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति
एचडीएफसी बैंक के शेयर 1 जनवरी 1999 को 5.52 रुपये के भाव पर थे जो 23 साल में 25802 फीसदी की उछाल के साथ 1429.80 रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि अगर उस समय किसी निवेशक ने इसके 40 हजार रुपये के शेयर खरीदे होते तो वह आज 1.03 करोड़ रुपये बन जाता।
अब आगे क्या है तेजी के आसार?
एचडीएफसी बैंक के शेयर इस साल 5.91 फीसदी टूटे हैं लेकिन इंस्टीट्यूशनल ब्रोकरेज और निवेश समूह सीएलएसए ने इसमें निवेश की सलाह दी है। CLSA ने एचडीएफसी बैंक को 2025 रुपये के टारगेट प्राइस खरीदारी की रेटिंग दी है। सीएलएसए की रिपोर्ट में बैंक के मैनेजमेंट का हवाला दिया गया है। मैनेजमेंट ने हाइलाइट किया है कि मैक्रो पॉजिटिव हैं। इसमें मजबूत रिटेल ग्रोथ की गति जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि मैनेजमेंट ने यह भी स्वीकार किया कि विलय के लिए देनदारी प्रमुख चुनौती है। बैंक का मुख्य फोकस फिलहाल कोर डिपॉजिट की हिस्सेदारी बढ़ाने पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।