Viral Video : आजकल लोगों पर वायरल होने का नशा सा सवार है। वायरल होने के लिए ऐसा हरकतें भी कर बैठते हैं, जो उन्हें मुश्किल में डाल देता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रील के चक्कर में एक यूट्यूबर ने ट्रेन में बैठे लोगों को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। ये पूरा मामला बिहार के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन का बताया जा रहा है। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होन के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने कड़ा कदम उठाया और आरोपी युवक को हवालात तक पहुंचाया।
बता दें कि ये पूरा मामला बिहार के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन का है। यहां पर एक व्यक्ति को चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मारते हुए देखा गया। इस घटना को बकायदा फोन पर रिकॉर्ड भी कर रहा था ताकि उसका रील बना सके। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ा था और जैसे ही ट्रेन उसके सामने से गुजरी, उसने कोच में बैठे एक व्यक्ति पर हाथ से हमला कर दिया।इस घटना का एक वीडियो वायरल होते ही लोगों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
वहीं घटना का वीडियो वायरल होते ही रेलवे सुरक्षा बल भी एक्शन में आ गया। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस बल ने रितेश कुमार नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसे ऐसी रील शूट करने के लिए माफ़ी मांगने के लिए कहा गया। आरोपी यूट्यूबर की पहचान रितेश कुमार (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। रितेश कुमार औरंगाबाद जिला के फेसर थाना क्षेत्र के बड़वां बसंतपुर का रहने वाला है। आरोपी रितेश कुमार ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि ''मैंने फॉलोअर बढ़ाने के लिए चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मार दिया था. मुझसे गलती हुई है। मैं ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा।''