Credit Cards

Bihar: जहरीले सांप के साथ डांस करना पड़ा भारी! लाइव स्टेज शो में कोबरा ने कलाकार को डसा

Bihar News: कलाकार गौरव कुमार ने बताया कि कई सालों से वे इस तरह का प्रोग्राम करते आ रहे हैं। अलग-अलग जिलों में जाकर सांपों के साथ खेलते हैं और लोगों को मनोरंजन करवाते हैं पहली बार इस तरह की घटना हुई है। गौरव ने बताया कि नागिन गाने की धून पर वह डांस कर रहे थे तभी ये घटना घटी

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 10:19 PM
Story continues below Advertisement
कलाकार गौरव कुमार ने बताया कि कई सालों से वे इस तरह का प्रोग्राम करते आ रहे हैं। पहली बार इस तरह की घटना हुई है।

बिहार के सहरसा में जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गाने पर डांस करना एक कलाकार को महंगा पड़ गया। लाइव स्टेज शो के दौरान जहरीले कोबरा ने कलाकार को डस लिया। सांप के काटने के बाद जब कलाकार की तबीयत बिगड़ने लगी, तो लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पूरा मामला सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर वार्ड नंबर 6 की बताई जा रही है, जहां छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इसी प्रोग्राम में कलाकार सांप के साथ डांस कर रहा था। स्टेज पर दो कोबरा सांपों को रखा गया था और गाने की धुन पर कलाकार इतना मदमस्त हो गया कि कब कोबरा सांप ने उसे डस लिया, पता ही नहीं चला। डांस के बीच में जब कलाकार को चक्कर आना शुरू हुआ, तब उन्हें पता चला कि कोबरा सांप ने डस लिया है।

₹2000 के लिए जान जोखिम में डाली


कलाकार गौरव कुमार ने बताया कि केवल ₹2000 के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। इसी दौरान सांप ने कब काट लिया पता ही नहीं चला। गौरव ने बताया कि कई सालों से वे इस तरह का प्रोग्राम करते आ रहे हैं। कभी ऐसी घटना नहीं हुई, ये पहली बार है, जब ऐसा कुछ हुआ है। वहीं कलाकार के मुताबिक, अगर समय पर उनको अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी।

गौरव को तांत्रिक के पास भी ले गए थे दोस्त

जानकारी के मुताबिक, गौरव को जब सांप ने डसा तो बहुत देर तक उसे कुछ पता ही नहीं चला, लेकिन जैसे ही उसे चक्कर आने लगा, तो उसके दोस्तों उसे तांत्रिक के पास भी ले गए थे। लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ, जिसके बाद उसे सहरसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल कलाकार की हालात स्थिर है।

ये भी पढ़ें: कनाडा पुलिस ने गैंगस्टर अर्शदीप दल्ला को हिरासत में लिया, गोलीबारी से जुड़ा है मामला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।