सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु शहर अपने ट्रैफिक जाम की वजह से खासा बदनाम है। लेकिन अब इस शहर के ट्रैफिक जाम ने वहां पर रहने वाले लोगों को मल्टीटास्किंग का उस्ताद बना दिया। बेंगलुरु के लोग सड़कों पर लगे जाम के दौरान अपने काम को निपटाते हुए देखे जा सकते हैं। अब बेंगलुरु के एक आदमी का स्नैपशॉट इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। स्नैपशॉट में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति ट्रैफिक जाम के दौरान ही अपनी ऑफिस मीटिंग को जॉइन कर रहा है। अब उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रही है।
ट्विटर पर वायरल हो रही है फोटो
ट्विटर यूजर @vaishah01 की तरफ से शेयर की गई एक फोटो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार अपने मोबाइल के जरिए माइक्रोसॉप्ट टीम ऐप्स पर अपनी ऑफिस मीटिंग को जॉइन कर रहा था। ट्रैफिक जाम में फंसे उसे व्यक्ति ने रास्ते में ही अपनी ऑफिस मीटिंग को जॉइन करने का फैसला किया। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब जम कर वायरल भी हो रही है और इस पर यूजर्स के अलग अलग तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
फोटो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
ट्विटर पर लोग इस वायरल हो रही इमेज पर अपने अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि टीम्स कॉल जरूरी है। पीक बेंगलुरु मोमेंट। वहीं इससे पहले भी एक इसी तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वह तस्वीर भी बेंगलुरु की ही थी। तस्वीर में देखा जा सकता था कि कोरमंगला-आगरा-आउटर रिंग रोड के रास्ते में एक महिला रैपिडो बाइक प बैठे ही लैपटॉप पर अपना काम कर रही थी। ट्विटर यूजर निहार लोहिया ने इस तस्वीर को शेयर किया था। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए लिखा था कि पीक बेंगलुरु टाइम। यह महिला रैपिडो बाइक पर काम करते हुए अपने ऑफिस जा रही है।