तेज रफ्तार बाइक ने गलत साइड से मारी एंट्री, हुई टक्कर, सिग्नल पर जमकर छिड़ी जंग

गलती किसकी है! मुंबई के एक ट्रैफिक सिग्नल की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में कार और बाइक की टक्कर हुई। ऐसे में विवाद ये है कि गलती किसकी है। गलत साइड से आ रहे बाइकर की या ना रुकने वाली कार की। खैर सभी लोग कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा कर रहे हैं। साथ ही पूछ रहे हैं कि गलती किसकी-

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
@RoadsOf Mumbai पर शेयर की गई वीडियो का कैप्शन

हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर सामने आई जिसमें मुंबई के एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक बाइकर और कार के बीच भयंकर टक्कर दिखाई दे रही है। इस घटना पर बहस की जा रही है कि आखिर असल दोषी कौन है, गलत साइड से आ रहा बाइक सवार या ना रुकने वाली कारें। सभी इस भयानक एक्सीडेंट को देख हैरान हुए। एक तेज रफ्तार कार सिग्नल पर आगे बढ़ रही थी और बाइक से टकरा गई। बाइक सवार और उसकी बाइक दोनों सड़क पर फिसल गए।

एक्स पर वीडियो आई सामने

वीडियो को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट 'X' पर शेयर करते हुए @RoadsOf Mumbai ने कैप्शन दिया, "हमारे देश में ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक किस पर मामला दर्ज किया जाएगा?" इस पर कमेंट्स की झड़ी लग गई क्योंकि लोगों ने यह मान लिया कि गलती किसकी है। कुछ का मानना है कि बाइक सवार और कार चालक दोनों ही बराबर के दोषी हैं। एक यूजर ने लिखा कि बाइक सवार को निश्चित रूप से गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह कार की गलती नहीं है, बाइकर ने मुड़ने से पहले नहीं देखा। दूसरे ने कहा, “पहले तो बाइक वाला सड़क की गलत तरफ है। दूसरी बात यह है कि उसने बिना कहीं देखे ही तेजी से मोड़ ले लिया है। उसकी बाइक को कब्जे में कर दो और उसका लाइसेंस भी रद्द कर दो।'' 


सरकारी बस स्टैंड से भी गंदा टॉयलेट, Byju's में हाल बेहाल, एंप्लॉयीज ने सुनाई दुखभरी

कार वाले की गलती

जिन लोगों को कारवाले की लापरवाही दिखी, उन्होंने भी कमेंट व्यक्त किए। एक यूजर ने टिप्पणी की, “कार चालक तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चला रहा है। उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि 2 व्हीलर सवारों के पास हैंडल होता है और कोई स्टीयरिंग नहीं ताकि वे किसी भी तरफ मुड़ सकें।कुछ ने इस विवाद पर भी मजा लिया। एक ने चुटकी लेते हुए कहा, “वह व्यक्ति जिसने इस घटना को रिकॉर्ड किया है,” जबकि दूसरे ने मज़ाकिया ढंग से टिप्पणी की, “हमारे ट्रैफिक नियमों के अनुसार .. जो नियमों का पालन करेगा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा .. जो सिग्नल मारुति कार और बाइक दोनों को रोक रहा है .. उसे बंद किया जाना चाहिए बुक किया जाए।मुंबई पुलिस ने वायरल वीडियो पर ध्यान दिया और लोगों से घटना की सही लोकेशन मांगी है ताकि कार्रवाई की जा सके।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 09, 2024 8:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।