"नहीं बेचूंगा": Elon Musk के ट्वीट से फिर बढ़े Bitcoin, Ether और Dogecoin के दाम

बिटकॉइन (Bitcoin), इथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी के दाम में सोमवार को एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट से पंख लग गए

अपडेटेड Mar 14, 2022 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk के ट्वीट से Bitcoin, Ether और Dogecoin की कीमतों में आई तेजी

बिटकॉइन (Bitcoin), इथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी के दाम में सोमवार को एक बार फिर एलॉन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट से पंख लग गए। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा है कि उनके पास अभी ऊपर बताई क्रिप्टोकरेंसी अभी हैं और वे इन डिजिटल करेंसी को नहीं बेचने वाले हैं।

एलॉन मस्क के ट्वीट (Elon Musk Tweet) से पहले बिटकॉइन 2.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि उसके तुरंत बाद इसमें तेजी आई, लेकिन बाद में यह फिर से लाल निशान में चला गया। वहीं इथर की कीमत 2.3 फीसदी तक बढ़ गई, लेकिन बाद में इसमें भी थोड़ी गिरावट देखी गई। मस्क के ट्वीट से सबसे अधिक उछाल डॉजकॉइन में आई और यह 3.8 फीसदी तक बढ़ गया।

एलॉन मस्क ने क्रिप्टो को लेकर यह ट्वीट मंहगाई दर से जुड़ी एक चर्चा में दिया। मस्क ने एक ट्वीट में अपने फॉलोअर्स से पूछा था, "अगले कुछ सालों में आपके हिसाब से महंगाई दर कितनी रहने वाली है?"


यह भी पढ़ें- बाजार में हफ्ते की अच्छी शुरुआत, निफ्टी 241 और सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

इस पर एक यूजर ने मस्क को रिप्लाई दिया, "कंज्यूमर इंफ्लेशन अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बना रहेगा। एसेट इंफ्लेशन इससे भी दोगुना दर से हो सकता है। कमजोर करेंसी ध्वस्त हो जाएंगी और कैश, डेट और वैल्यू स्टॉक जैसी जगहों से कैपिटल का निकलकर बिटकॉइन जैसी संपत्तियों की ओर जाना और तेज हो जाएगा।"

इस पर मस्क ने रिप्लाई दिया, "इसमें कोई हैरानी नहीं है कि तुम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हो।"

मस्क ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास अभी बिटकॉइन, एथेरियम और डॉजकॉइन है, जिसे वे नहीं बेचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, "एक सामान्य नियम के तौर पर मैं उन लोगों से यह कहना चाहूंगा, जो मेरे इस ट्वीट में कोई सलाह ढूंढ़ रहे हैं। सामान्य तौर जब महंगाई बढ़ती है, तब घर या अच्छे उत्पाद वाली कंपनियों में शेयर जैसे फिजिकल चीजों को खरीदना बेहतर होता है।"

एलॉन मस्क के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 14, 2022 6:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।