Credit Cards

Bomb Threat: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, अचानक भेजा गया रोम

Bomb Threat American Airlines Flight: अमेरिकन एयरलाइंस न्यूयॉर्क JFK-दिल्ली नॉनस्टॉप (AA 292) को फ्लाइट में बम की धमकी के बाद रोम की ओर मोड़ दिया गया। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने शनिवार (22 फरवरी) रात 8.14 बजे जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। जब यह कैस्पियन सागर के ऊपर था, तभी अचानक यह यूरोप की ओर मुड़ गया। अब रोम में सुरक्षा अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद ही फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगा

अपडेटेड Feb 23, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
Bomb Threat American Airlines Flight: धमकी की वजह से शनिवार को फ्लाइट को रोम की ओर मोड़ना पड़ा

Bomb Threat American Airlines Flight: न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट (AA 292) को रविवार (23 फरवरी) को बम की धमकी मिलने के बाद अचानक रोम की ओर मोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रोम डायवर्ट करना पड़ा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने शनिवार (22 फरवरी) रात 8.14 बजे जेएफके कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

जब यह कैस्पियन सागर के ऊपर था, तभी अचानक यह यूरोप की ओर मुड़ गया। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट को "बोर्ड पर संभावित सुरक्षा खतरे के कारण" मोड़ा गया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AA 292 को फ्लाइट में संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है।"

अधिकारियों ने बताया कि न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। अमेरिकन एयरलाइंस की तरफ से बयान में आगे कहा गया कि हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं। बयान में कहा गया है कि आगे के बारे में हम अपडेट करेंगे।


फ्लाइट JFK एयरपोर्ट से स्थानीय समय के अनुसार रात 8:14 बजे उड़ान भरी थी। जब फ्लाइट कैस्पियन सागर के ऊपर था, तब धमकी की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली AA 292 को फ्लाइट में संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है।

ये भी पढे़ं- भारत ने Tapentadol और Carisoprodol पर लगाया बैन, अफ्रीका में ओपिओइड संकट के कारण दवाओं के उत्पादन और निर्यात रोक

सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद अधिकारियों ने फ्लाइट को रोम के एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया ताकि गहन जांच हो सके। सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि रोम में सुरक्षा अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद ही फ्लाइट अपने मूल गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना होगा। यात्रियों और चालक दल के बीच किसी तरह की गड़बड़ी की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।