Budget 2025: इधर संसद में बजट पेश कर रही थीं निर्मला सीतारमण, उधर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार

1 फरवरी, शनिवार को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण देश के संसद में लगातार आठवां बजट पेश किया। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके बाद एक से बढ़कर एक मीम शेयर किए। इंटरनेट पर मिडिल क्लास से जुड़े काफी फनी मीम्स शेयर किए हैं

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
Budget meme: बजट 2025 पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स पर एक नजर डालते हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को देश का आम बजट संसद में पेश किया। इस बार के बजट में महिलाएं, युवा वर्ग, बुजुर्ग, किसानों और मिडिल क्लास के लोगों के लिए बहुत कुछ है। इस बार के बजट से मिडिल क्लास, इनकम टैक्स से जो राहत मिलने की उम्मीद कर रहा था उस उम्मीद पर वित्त मंत्री खरी उतरी हैं। मिडिल क्लास को बजट में बड़ा तोहफा मिला है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।

यह सुनने के बाद के बाद से मिडिल क्लास के लोगों ने राहत की सांस ली है। वित्त मंत्री के ये घोषणा करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल होने लगे। जिसमें लोगों ने वित्त मंत्री की काफी तारिफ करते हुए नजर आ रहे हैं। बजट 2025 पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स पर एक नजर डालते हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें मीम्स 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा ऐलान करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी मीम्म वायरल हो रहे हैं। 

लोग अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो में कई लोग खुशी से डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

शेयर किए गए वीडियो में कई लोग खुशी से डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस मीम्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा

इंटरनेट पर मिडिल क्लास से जुड़े काफी फनी मीम्स शेयर किए गए हैं।

वित्त मंत्री के इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई।

 

 

 

 

 

 

इंटरनेट पर मिडिल क्लास से जुड़े काफी फनी मीम्स शेयर किए गए हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2025 1:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।