Chandigarh University Row: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब नया मोड़, कनाडा से लड़कियों को आ रहे धमकी भरे फोन

Chandigarh University Row: इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडियो बनाने वाली लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता, लड़के के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
Chandigarh University Row: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है

Chandigarh University MMS Row: पंजाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा कई अन्य छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के बीच एक नया मोड आ गया है। यूनिवर्सिटी में हुए MMS कांड के बीच कुछ लड़कियों ने दावा किया है कि उन्हें कथित तौर पर कनाडा के नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। छात्राओं के इस दावों के बाद एक बार फिर इस मामले को लेकर माहौल गर्म हो गया है।

यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं को कनाडा के कैनटोबा इलाके से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्हें फोन पर कथित तौर पर चुप रहने के लिए धमकी दी जा रही है। फोन करने वाला शख्स छात्राओं को धमकी दे रहा है कि अगर उन्होंने कुछ भी बोला तो उनकी वीडियो वायरल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Chandigarh University MMS Row: प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों का प्रदर्शन समाप्त, 24 सितंबर तक यूनिवर्सिटी बंद, वॉर्डन सस्पेंड


न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबर +1 (204) 819-9002 से लगातार फोन आ रहे हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लड़कियों को इस तरह के फोन आ रहे हैं फिलहाल वह पुलिस और मीडिया के सामने आने से बच रही हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

छात्रों का आंदोलन समाप्त

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के आरोपों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच का जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भरोसा दिलाए जाने के बाद छात्रों ने सोमवार तड़के अपना विरोध-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को लापरवाही के आरोप में दो वार्डन को निलंबित कर दिया और 24 सितंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी।

यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया कि हॉस्टल के समय एवं छात्रों की अन्य मांगों संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए छात्रों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है। हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा कई अन्य छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की अफवाह को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को मामले की जांच के आदेश दिए।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने कहा कि उन्होंने (छात्रों ने) रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मामले में जांच के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अगुवाई में एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने ट्वीट किया, ‘‘हम हमेशा अपने छात्रों के साथ हैं, भले ही उनकी अकादमिक महत्वाकांक्षाओं की बात हो या उनकी सुरक्षा एवं कल्याण का मामला हो। हम अपने छात्रों के प्रति अपनी इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।’’

क्या है पूरा मामला?

एक छात्रा द्वारा हॉस्टल की कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के आरोपों को लेकर शनिवार रात छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था। कुछ छात्रों का आरोप है कि वीडियो लीक किए गए हैं। पुलिस ने कहा था कि ऐसा लगता है कि 23 वर्षीय आरोपी छात्रा ने केवल अपना एक वीडियो उस युवक के साथ साझा किया, जिसे उसका ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। हालांकि, किसी अन्य छात्रा का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है।

मामले में अब तक 3 गिरफ्तार

इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडियो बनाने वाली लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता, लड़के के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी छात्रा को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 31 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार छात्रा का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और किसी छात्रा के आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने नहीं आया है। साथ ही इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई है।

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी उन खबरों को झूठी एवं निराधार बताकर खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि हॉस्टल में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर साझा किए गए तथा कई छात्राओं ने इस मामले के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रों में से कुछ ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर घटना को दबाने का आरोप लगाया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2022 2:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।