VIDEO : बॉक्सिंग का चल रहा था मैच, रिंग में उतरे खिलाड़ी को अचानक आया हार्ट अटैक, फिर...
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दौरान 21 वर्षीय बॉक्सर मोहित शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया। दरअसल, मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप चल रही है। 85 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में मोहित अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ रिंग में उतरे थे
मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दौरान 21 वर्षीय बॉक्सर मोहित शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया। (फोटो - सोशल मीडिया)
Viral Video: देश में पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। हार्ट अटैक से जुड़े मामले अब किसी भी खास आयु वर्ग के लोगों तक सीमित नहीं रही है। आजकल आए दिन नौजवानों के हार्ट अटैक से मरने की खबर आ रही है। अखबार से लेकर सोशल मीडिया पर हम आए दिन पढ़ते और देखते हैं कि, स्कूल, कॉलेज, जिम, ऑफिस, तो घर में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
वहीं चंडीगढ़ से हार्ट अटैक की ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया। बता दें कि यहां मुक्केबाजी मैच के दौरान एक खिलाड़ी को हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गई।
बॉक्सिंग करते हुए अचानक गई जान
बता दें कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दौरान 21 वर्षीय बॉक्सर मोहित शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया। दरअसल, मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप चल रही है। 85 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में मोहित अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ रिंग में उतरे थे। पहले दौर का मुकाबला दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी कड़ा रहा था। वहीं दूसरे दौर के मुकाबले के दौरान बॉक्सिंग करते हुए, वह अचानक रिंग में गिर पड़े।मेडिकल टीम ने तुरंत मोहित शर्मा को मदद दी, लेकिन सारी कोशिशों के बाद भी वे उसे बचा नहीं सके। उसे तुरंत मोहाली के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक और हंसते-खेलते मौत LIVE चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटी कॉम्पीटिशन के दौरान राजस्थान के एक युवक की मैच के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत । कितनी ऐसी मौत के बाद हम गंभीर होंगे और मानेंगे कि यह गंभीर हेल्थ इमरजेंसी है pic.twitter.com/txLJOuJvET
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें मोहित अपने प्रतिद्वंद्वी से भिड़ते हुए अचानक रिंग में गिरते दिख रहे हैं। जयपुर से चैंपियनशिप के लिए पंजाब आए मोहित शर्मा एक होनहार खिलाड़ी थे। जानकारी के मुताबिक, मोहित शर्मा एक मेहनती मुक्केबाज थे और कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिताब जीत चुके थे। उनके अचानक निधन से खेल जगत सदमे में है। खेल अधिकारियों, साथी खिलाड़ियों और कोचों ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया। जांच में पता चला कि मोहित शर्मा की मौत दिल की बीमारी के कारण हुई। उनके अचानक निधन से परिवार सदमे में है। परिवार ने खेल संगठनों से खिलाड़ियों के लिए सख्त मेडिकल जांच लागू करने की अपील की है।