ChatGPT की मदद से शख्स को मिले 17000 रुपये, कई अन्य यूजर्स ने भी किया दावा, जानिए पूरा मामला

एक शख्स ने खुलासा किया है कि ChatGPT की मदद से उन्हें अपने खोए हुए पैसे वापस मिल गए। DoNotPay के CEO जोशुआ ब्राउनर ने ट्वीट किया कि OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने उनके कुछ खोए हुए और लावारिस पैसे को वापस पाने में मदद की

अपडेटेड Apr 08, 2023 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT की चर्चा जोरों पर है।

इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT की चर्चा जोरों पर है। ओपन AI ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। ये चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है। कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि एक शख्स ने घर बैठे इसके ज़रिए लाखों रुपये की कमाई की है। अब ऐसी ही एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक शख्स ने खुलासा किया है कि ChatGPT की मदद से उन्हें अपने खोए हुए पैसे वापस मिल गए। DoNotPay के CEO जोशुआ ब्राउनर ने ट्वीट किया कि OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने उनके कुछ खोए हुए और लावारिस पैसे को वापस पाने में मदद की।

ChatGPT से एक शख्स ने की अंधाधुंध कमाई, आप भी कर सकते हैं ये काम

कैसे मिले 17000 रुपये?


जोशुआ ब्राउनर के मुताबिक AI चैटबॉट ने उन्हें कैलिफोर्निया सरकार से 210 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) हासिल करने में मदद की है। जोशुआ ने बताया कि उन्होंने ChatGPT से अपने लिए कुछ पैसे तलाशने के लिए कहा था।

उन्होंने चैटजीपीटी से पूछा, "मेरा नाम जोशुआ ब्राउनर है और मैं कैलिफ़ोर्निया में रहता था। मेरी जन्मतिथि 12/17/96 है। क्या आप मेरे खोए पैसे ढूंढ सकते हैं?" जोशुआ ने ट्वीट में दावा किया, "एक मिनट के भीतर ही कैलिफोर्निया सरकार से मेरे बैंक अकाउंट में 210 डॉलर आ गए।"

उन्होंने बताया, "उन्हें पहला आइडिया सरकारी वेबसाइट- 'कैलिफ़ोर्निया स्टेट कंट्रोलर' पर विजिट करने का आया। यह वेबसाइट उन कंपनियों से लावारिस रिफंड रखती है जो आपसे संपर्क नहीं कर सकते। इसमें स्टेप बाय स्टेप गाइडलाइन के साथ एक लिंक मिला। इसके ज़रिए उन्होंने अपने पैसे हासिल कर लिए।

अन्य यूजर्स ने भी किया दावा

जोशुआ के अलावा, कुछ अन्य यूजर्स ने भी दावा किया है कि उन्हें चैटजीपीटी की मदद से उनका पैसा वापस मिल गया। एक यूजर ने कहा, "इसके लिए शुक्रिया। मैंने इसे चेक किया और मुझे कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन मैं गलत था। मुझे मेरे 385 डॉलर मिल गए।" इसी तरह, एक अन्य यूजर ने कहा, टिप के लिए शुक्रिया। मेरे पास पांच लावारिस संपत्तियां थीं, जो मुझे वापस मिल गए।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Apr 08, 2023 7:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।