दक्षिण भारत के तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में 21 नवंबर से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इससे रिहायशी इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई है। कई जगह लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं। क्षेत्रीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बन रहा है। यह श्रीलंका की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में 26 नवंबर से अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने 26 नवंबर को तमिलनाडु के तीन केंद्रीय जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 27 नवंबर को दो जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट में 27 से 29 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज बंद
सूबे में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई और तिरुवरुर समेत कई क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इन डेल्टा जिलों में 26 नवंबर से मौसम बेहद खराब नजर आ रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। थूथुकुडी में, राजगोपाल नगर, पुष्पा नगर, राजू नगर, पोस्टल टेलीग्राम कॉलोनी और शहर के अन्य हिस्सों में लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग ने कुड्डालोर, मयिलादुथुराई जिलों और कराईकल क्षेत्र कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम ने आगे बताया कि अरियालुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, विल्लुपुरम, पुडुचेरी, शिवगंगा, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट और तिरुवन्नामलाई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
चेन्नई में अब तक कितनी हुई बारिश
इससे पहले पिछले हफ्ते नागपट्टिनम, थूथुकुडी और कराईकल जिलों में भारी बारिश हुई थई। जिससे प्रशासन ने स्कूल-कॉले बंद कर दिए थे। मौसम विभाग का कहना है कि चेन्नई में 1 अक्टूबर से अब तक 55 सेमी बारिश हुई है। वहीं तमिलनाडु में 33 सेमी तक बारिश हुई है।