Delhi AQI today: दिल्ली-NCR की हवा अभी भी बनी हुई है जहरीली, 26 नवंबर को भी होंगी स्कूलों की ऑनलाइन क्लास

Delhi AQI today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले हफ्ते की तुलना में मामूली सुधार देखा गया है। मंगलवार 26 नवंबर 2024 को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 281 दर्ज किया गया, जो 'खतरनाक' से 'खराब' केटेगरी में आ गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में ये अभी खतरनाक केटेगरी में बना हुआ है

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 6:10 AM
Story continues below Advertisement
Delhi AQI Level Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले हफ्ते की तुलना में मामूली सुधार देखा गया है।

Delhi AQI today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले हफ्ते की तुलना में मामूली सुधार देखा गया है। मंगलवार 26 नवंबर 2024 को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 281 दर्ज किया गया, जो 'खतरनाक' से 'खराब' केटेगरी में आ गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में ये अभी खतरनाक केटेगरी में बना हुआ है। वहीं, कुछ इलाकों में खराब केटगेरी में है। आज शहर के कई हिस्सों में हल्की धुंध और धुएं की परत छाई हुई नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह दिल्ली का AQI 'गंभीर प्लस' श्रेणी में लगातार 4-5 दिनों तक बना हुआ था। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन क्लास के जरिये छात्रों की क्लासेज हो रही हैं। दिल्ली ही नहीं, बल्कि आगरा में भी प्रदूषण का प्रभाव दिखा। ताजमहल सर्दी की धुंध में लिपटा हुआ नजर आया, जो इस बढ़ते संकट की गंभीरता को दर्शाता है।

एयर क्वालिटी में सुधार

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर ट्रक-माउंटेड पानी के छिड़काव का निर्देश दिया है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-IV को लागू करते हुए, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट आयोग (CAQM) ने ट्रकों की एंट्री और सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं पर रोक लगा दी है। दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र को GRAP के कड़े अनुपालन के निर्देश दिए हैं।


यमुना नदी में प्रदूषण

कालिंदी कुंज क्षेत्र में यमुना नदी की सतह पर जहरीले झाग की मोटी परत बनी हुई है। यह झाग पिछले कई दिनों से नदी की सतह पर जमा है, जिससे नदी के प्रदूषण स्तर में कोई कमी नहीं आई है। सर्दियों के आने के साथ दिल्ली के लोग ने सांस लेने में कठिनाई, बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को 113 एंट्री पॉइंट्स पर चेकपॉइंट लगाने और ट्रकों की एंट्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने 13 बार के सदस्यों को नियुक्त कर ट्रकों की एंट्री की निगरानी करने का आदेश दिया।

 

शहर का नाम AQI
दिल्ली - दिल्ली के शहर  350
अलीपुर  320
आनंद विहार  350
अशोक विहार  327
जहंगीर पुरी  340
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया  335
कनॉट प्लेस  310
दरियागंज 340
मुंडका  360
द्वारका  299
लोधी रोड  100
रोहिणी  330
सत्यवती कॉलेज  340
पूसा  276
उत्तम नगर  300
वजीरपुर  343
नोएडा  320
ग्रेटर नोएडा  300
गाजियाबाद  327
फरीदाबाद  340
गुड़गांव  353
साहिबाबाद  337

Delhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना अभी भी मुश्किल, Severe कैटेगरी में एयर क्वालिटी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 26, 2024 6:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।