Credit Cards

बंगाल में अवैध संबंध के शक में कपल की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

West Bengal News: वायरल वीडियो में बांस की छड़ी से दोनों की पिटाई करते हुए दिखाई देने वाला आरोपी व्यक्ति कथित रूप से उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का स्थानीय TMC नेता है, जहां 'सलीशी सभा' ​​(कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद यह दर्दनाक घटना हुई। आरोपी ने एक व्यक्ति की डंडे से भी पिटाई की

अपडेटेड Jun 30, 2024 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
West Bengal News: खौफनाक वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया

West Bengal News: पश्चिम बंगाल से रविवार (30 जून) को एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स एक कपल को बीच सड़क पर सरेआम सभी के सामने बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। इस खौफनाक वीडियो में वहां मौजूद लोग चुपचाप तमाशबीन बनकर देख रहे हैं। यह घटना कथित तौर पर उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में वीकेंड के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर अवैध संबंध के आरोप में युवक और युवती दोनों को बुरी तरह से पीटा गया। बंगाल पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय और CPM नेता मोहम्मद सलीम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वायरल वीडियो में बांस की छड़ी से दोनों की पिटाई करते हुए दिखाई देने वाला आरोपी व्यक्ति कथित रूप से उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का स्थानीय टीएमसी नेता है, जहां 'सलीशी सभा' ​​(कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद यह दर्दनाक घटना हुई। आरोपी ने एक व्यक्ति की डंडे से भी पिटाई की।

वीडियो क्लिप में आरोपी महिला की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है, जो दर्द से कराह रही है। इस्लामपुर के SP जॉबी थॉमस के ने पीटीआई से कहा कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप देखी है और सत्यापन के बाद मामला दर्ज किया है।


तमाशबीन बनी रहा भीड़

ऑनलाइन वायरल वीडियो में एक व्यक्ति भीड़ के सामने एक महिला को बार-बार डंडों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वह दर्द से कराह रही है, जबकि भीड़ चुपचाप देख रही है। इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला के बगल में लेटे हुए व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया। एक समय पर, उस व्यक्ति ने महिला के बाल पकड़ लिए और उसे लात मार दी।

विपक्ष ने TMC सरकार पर बोला हमला

विपक्षी बीजेपी और CPI(M) ने इस घटना में तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया और इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में "बुलडोजर न्याय" करार दिया। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में कहा, "यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का घिनौना चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहा है...वह अपनी 'इंसाफ' सभा के माध्यम से तुरंत न्याय देने के लिए प्रसिद्ध है और चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है।"

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी "महिलाओं के लिए अभिशाप" हैं। मालवीय ने पोस्ट में कहा, "बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या शेख शाहजहां की तरह उसका बचाव करेंगी?" शाहजहां उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली का एक गिरफ्तार टीएमसी पदाधिकारी है, जहां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं।

वहीं, ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए CPI (M) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "कंगारू कोर्ट भी नहीं! TMC के गुंडे द्वारा संक्षिप्त सुनवाई और सजा दी गई... ममता बनर्जी शासन के तहत चोपड़ा में सचमुच बुलडोजर न्याय।"

TMC विधायक ने आरोपों को किया खारिज

हालांकि, स्थानीय टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान ने आरोपियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया और खुद को घटना से अलग कर लिया। उन्होंने कहा कि यह गांव का मामला है और पार्टी से संबंधित नहीं है। टीएमसी जिला अध्यक्ष कन्यालाल अग्रवाल ने इस घटना को कपल के कथित अवैध संबंध के लिए जिम्मेदार ठहराया, जो "गांव वालों को पसंद नहीं आया"।

उन्होंने कहा कि पार्टी इस प्रकरण की जांच करेगी। टीएमसी प्रवक्ता शांतनु सेन ने घटना की निंदा की, लेकिन यह भी बताया कि वाम मोर्चा शासन के दौरान भी इस तरह की कंगारू कोर्ट आम थीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।