Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी बनी हुई है। कल के मुकाबले आज देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल या है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,822 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 14 जून को 6,594 नए मामले सामने आए थे।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई है और अब तक कुल 5,24,792 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 53,637 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.12 फीसदी हो गए हैं।
वहीं एक दिन में 5,718 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कुल 4,26,67,088 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,50,87,271 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,58,607 डोज लगाई गई है। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,28,649 हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 199 है। अब तक कुल 2,27,749 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब तक कुल 701 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को 2,956 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं सोमवार को 1,885 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। राज्य में एक दिन में 2,165 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। सूबे में एक्टिव मामलों की संख्या 18,267 है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 1000 से ऊपर हो गए हैं। एक दिन में 1,118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं सोमवार को 614 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में एक दिन में 500 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 3,177 है।