Dark Parle-G: सोशल मीडिया में Dark Parle-G ने मचाया तहलका, जानिए कैसा है स्वाद

Dark Parle-G: सोशल मीडिया में इन दिनों पार्ले जी बिस्किट की एक फोटो वायरल हो रही है। इसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल डार्क पार्ले-जी नाम के बिस्किट के डार्क चॉकलेटी फ्लेवर वायरल हो रही है। ऐसे में लोग लोग कंफ्यूज हैं कि क्या यह सच में पार्ले जी का डार्क फ्लेवर मार्केट में आ चुका है

अपडेटेड Mar 08, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
Dark Parle-G: पार्ले-जी लगभग 85 साल पुराना बिस्किट है। जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं।

Dark Parle-G: पार्ले-जी बिस्किट भारत का पसंदीदा और काफी पुराना बिस्किट है। पिछले कई सालों से यह बाजार में अपनी पैठ बनाए हुए हैं। इसके दाम काफी कम हैं। आज भी इसका छोटा पैक सुर्खियों में रहता है। सिर्फ 5 रुपये में यह मिल जाता है। इसकी कीमत पिछले कई सालों से नहीं बढ़ाई गई है। इस बीच सोशल मीडिया में इन एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। डार्क पार्ले-जी’ नाम से एक तस्वीर इंटरनेट में तैर रही है। इंटरनेट यूजर्स अब इस बिस्किट के मीम्स भी बना रहे हैं।

85 साल पहले बाजार में पार्ले जी बिस्किट चाय के साथ लोगों का पसंदीदा स्नैक बना हुआ है। यह आज भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांडों में से एक है। अब कहा जा रहा है कि पारले-जी कंपनी बिस्किट का एक नया फ्लेवर मार्केट में ला रही है।

क्या सच में आ रहा है Dark Parle-G


सोशल मीडिया में बिस्किट की इस फोटो देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये ‘चॉकलेट’ फ्लेवर का हो सकता है। इसकी वजह ये है कि इसकी पैकेजिंग काफी अलग है। वहीं ये बिस्किट भी डार्क कलर के नजर आ रहे हैं। हालांकि ‘पार्ले प्रोडक्ट्स’ की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लिहाजा अभी यह कह पाना मुश्किल है कि कंपनी लॉन्च कर रही है या नहीं। लेकिन इंटरनेट यूजर्स अभी से अपनी – अपनी तरफ से कयास लगाने लगे हैं। कुछ लोगों ने तो इस बिस्किट के स्वाद पर भी चर्चा करने लगे हैं। काल्पनिक तौर पर बताने लगे हैं कि इसका स्वाद कैसा हो सकता है। इतना ही नहीं नेट यूजर्स इसका रिव्यू भी देने लगे हैं।

जानिए पार्ले-जी की शुरुआत कब हुई?

पार्ले-जी की शुरुआत साल 1929 में हुई थी। पार्ले-जी ने पहली बार 1938 में पार्ले-ग्‍लूको (पार्ले-ग्‍लूकोज) नाम से बिस्किट का उत्पादन शुरू किया था। साल 1940- 50 के दशक में में कंपनी ने भारत के पहले नमकीन बिस्‍किट 'मोनाको' को पेश किया था।

Parle-G के पैकेट से गायब आइकॉनिक गर्ल की तस्वीर! जानिए किसकी लगाई तस्वीर, कंपनी ने ये कहा

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Mar 07, 2024 12:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।