Credit Cards

'Day One' को Ashneer Grover ने बताया बचकाना, क्या Zomato के मालिक पर है कटाक्ष? समझें पूरा मामला

करीब छह साल पहले वर्ष 2016 में अमेजन के फाउंडर Jeff Bezos ने 'Day One' टर्म का इस्तेमाल किया था और यह बहुत प्रचलित हुआ था। अब BharatPe के को-फाउंडर Ashneer Grover का कहना है कि यह बचकानी चीज (Lamest Thing) है

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
अश्नीर ग्रोवर की टिप्पणी को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के प्रमुख दीपिंदर गोयल पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है।

करीब छह साल पहले वर्ष 2016 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) ने 'Day One' टर्म का इस्तेमाल किया था और यह बहुत प्रचलित हुआ था। अब भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का कहना है कि यह बचकानी चीज (Lamest Thing) है। ग्रोवर के मुताबिक इससे कोई फायदा नहीं होता है और कोई भी उत्साहित नहीं होता है। अश्नीर की इस टिप्पणी को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के प्रमुख दीपिंदर गोयल पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। दीपिंदर ने इस टर्म 'Day One' का इस्तेमाल किया था और इसके 48 घंटे के भीतर ही अश्नीर ने इसे वाहियात चीज बता दिया।

Multibagger Stock: गुजरात की इस टेक्सटाइल कंपनी ने छह महीने में तीन गुना बढ़ाया पैसा, आज लगा अपर सर्किट, रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर

क्या कहा था Zomato के Deepinder Goyal ने


दीपिंदर ने शनिवार को जोमैटो के डिलीवरी एजेंट्स के साथ की एक तस्वीर साझा की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, 'सोने, विपिन (और कुछ अन्य लोगों) से मिला जो पिछले कुछ वर्षों से हमारे साथ काम कर रहे हैं। उनकी जिंदगी की कहानियां और हमारे कारोबार के बारे में उनसे जो कुछ सीखा, वह हमेशा दिमाग को एनर्जी देता रहता है। उनकी जिंदगियों को छूने के इस मौके के लिए बहुत आभार। जोमैटो में अभी भी पहला दिन है।

Ashneer Grover की क्या आई टिप्पणी

भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने सीधे दीपिंदर पर टिप्पणी नहीं की है लेकिन ट्विटर यूजर्स ऐसा ही मान रहे हैं। अश्नीर ने ट्वीट किया है, मुझे लगता कि कोई स्टार्टअप फाउंडर अगर फ्रेज ‘It’s still Day 1’ इस्तेमाल करता है तो यह सबसे बचकानी चीज है। अगर आप लंबे समय से कारोबार में हैं तो इसे पढ़ने के बाद कोई भी टैलेंट या मौजूदा टीम उत्साहित नहीं होता है। अश्नीर ने आगे चुटकी ली है कि शायद यह निवेशकों के लिए छिपा संदेश होता हो कि एग्जिट मांगने मत आ जाना।

'Day One' का क्या है मतलब

'डे वन' का फाउंडर्स और सीईओ काम के प्रति पैशन को जोर देकर दिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस ने 2016 में शेयरहोल्डर्स को एक पत्र में इसका इस्तेमाल किया था और तब से यह चलन में आ गया। उन्होंने लिखा था कि यह दो देशकों के लिए पहला दिन है ( “It’s Day 1 for a couple of decades”) और फिर इसके बाद अपने कारोबारी नजरिए और कंपनी के वर्क कल्चर के बारे में आगे जानकारी दी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।