Credit Cards

Multibagger Stock: गुजरात की इस टेक्सटाइल कंपनी ने छह महीने में तीन गुना बढ़ाया पैसा, आज लगा अपर सर्किट, रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर

Multibagger Stock: गुजरात की दिग्गज टेक्सटाइल कंपनी United Polyfab Gujarat के शेयरों में आज शानदार तेजी दिख रही है। शेयरों ने न सिर्फ अपर सर्किट छू लिया, बल्कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर भी पहुंच गया

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
United Polyfab Gujarat टेक्सटाइल इंडस्ट्री की मानी-जानी कंपनी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: गुजरात की दिग्गज टेक्सटाइल कंपनी यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात (United Polyfab Gujarat) के शेयरों में आज 5 दिसंबर को शानदार तेजी दिख रही है। शेयरों ने न सिर्फ अपर सर्किट छू लिया, बल्कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर भी पहुंच गया। कंपनी के शेयर अभी 90.30 रुपये के भाव (United Polyfab Gujarat Share Price) पर हैं। यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी दिख रही है और पिछले पांच दिनों में यह 28 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसका मार्केट कैप 189.19 करोड़ रुपये है। एनएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात के शेयर पिछले साल 31 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुए थे।

    Multibagger Stock: देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कंपनी की ताबड़तोड़ तेजी से झूमे निवेशक, अब आगे भी दिख रहा दम

    एक साल से कम समय में 5 गुना बढ़ाई पूंजी


    यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात के शेयर पिछले साल 31 दिसंबर 2021 को 17.35 रुपये के भाव पर थे जो इसका एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 420 फीसदी मजबूत हुआ है। आज यह 90.30 रुपये के भाव (United Polyfab Gujarat Share Price) पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। पिछले छह महीने में इसने निवेशकों की पूंजी 230 फीसदी बढ़ाई है।

    RR Kabel IPO: वायर-केबल बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, अगले साल मई में सेबी के पास जमा करेगी कागजात

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    यूनाइडेट पॉलीफैब गुजरात टेक्सटाइल इंडस्ट्री की मानी-जानी कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक कंपनी की क्षमता हर महीने 15 लाख मीटर ग्रे फैब्रिक, डाईड फैब्रिक, 100 फीसदी धागा बनाने की है। इसके अलावा कंपनी ने 40 हजार स्पिंडल बनाने वाले एक स्पिनिंग यूनिट सेट अप किया है। स्पिंडल के जरिए हाथों से बुनाई की जाती है।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।