दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश के गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी तक एक्सप्रेस-वे का ज्यादातर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से होकर जाता है। ऐसे में इस हिस्से पर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए बरसाती नदी पर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। यह एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा। इंडियन नेशनल हाइवे अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बाकी काम जून तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में इस एक्सप्रेवे पर जुलाई से आवागमन शुरू हो सकता है।