करवा चौथ की रात को एक आदमी ट्रैफिक में फंस गया। घर पहुंचने की जल्दी में आदमी को समझ ही नहीं आया कि वो क्या करे, ऐसे में उसने आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को ही फोन मिला लिया। चांद निकल गया था और पत्नी को व्रत खोलना था, काफी ज्यादा देर तक ट्रैफिक में अटके रहने की वजह से आदमी को पुलिस को कॉल करना ही सही लगा। करवा चौथ सुहागिनों का निर्जला व्रत है जिसे वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं। इस दिन पति पानी पिला कर अपनी पत्नियों के व्रत को पूरा करवाते हैं।