Delhi-Mumbai Expressway: एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से बन रहा 1,386 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 12 घंटे हो जाएगा। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol Exclusive) से एक्सक्लूसिव बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हमने अब तक वडोदरा तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा कर लिया है। जल्द ही प्रधानमंत्री इस हाईवे पर एक और सेक्शन खोलेंगे जो रतलाम तक जाता है।"