दिल्ली पुलिस ने 16-17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दौरान शहर भर में होने वाले ताजिया जुलूसों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार को रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से जुलूस निकलेगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से गुजरेगा। जुलूस फिर उसी रास्ते से वापस आएगा। मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सभी से उसका पालन करने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से कहा कि वे जुलूस वाले मार्गों से निकलने से बचें।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो आज और कल ट्रैफिक गाइडलाइन के हिसाब से अपने सफर प्लान बनाएं। ऐसा न करने पर कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर यह होगा कि लोग 17 जुलाई को मेट्रो से सफर करें।
इन रास्तों से निकलेगा जुलूस
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, मुहर्रम पर पहला जुलूस मंगलवार रात नौ बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से शुरू होगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से होकर गुजरेगा. फिर जुलूस उसी रास्ते से वापस भी आएगा। एक और जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से निकाला जाएगा। इसे भी उल्टे रास्ते से वापस ले जाया जाएगा। निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला पहुंचेंगे। पूर्व, उत्तर-पूर्व, शाहदरा, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे।
17 जुन को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगा जुलूस
जुलूस 17 जुलाई (बुधवार) सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगा। उसी मार्ग से कलां महल में इकट्ठा होकर कर्बला, जोर बाग के लिए आगे बढ़ेगा। देश बंधु गुप्ता रोड पर चलने वाली और अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली सिटी बसों को आराम बाग में रोका जाएगा। चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज के रास्ते वापस लौटेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसों को भी आराम बाग में रोका जाएगा। कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान . मार्ग पर समाप्त होंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस लौटेंगी।
तुगलक रोड से आने वाली और केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड, क्यू-पॉइंट, मान सिंह रोड, मौलाना आजाद रोड से डायवर्ट किया जाएगा। उनकी यात्रा विज्ञान भवन के सामने खत्म होगी। इस रूट की बसें जनपथ से वापस लौटेगी। इसके अलावा, अन्य स्थानीय जुलूसों के कारण मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनल के सामने), पंखा रोड, जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड आदि पर भी यातायात प्रभावित होने की संभावना है।