IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पेरेंट्स फरार, पिस्तौल से किसानों को धमकाने वाली मां की तलाश जारी

IAS officer Pooja Khedkar Controversy: सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने की आरोपी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग ने जांच शुरू कर दी है। अब पूजा की मां भी विवादों में घिर गई हैं। उनपर किसान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का संगीन आरोप है

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
IAS Pooja Khedkar: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बाद अब उनकी मां मनोरमा खेडकर की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं

IAS officer Pooja Khedkar Controversy: विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग को लेकर विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के साथ उनकी मां की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है। पुणे पुलिस पिस्तौल से किसानों को धमकाने के मामले में घिरीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में अभी तक संपर्क नहीं कर पाई है। जमीन विवाद को लेकर मनोरमा द्वारा कुछ लोगों को पिस्तौल दिखाकर कथित तौर पर धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।

माता-पिता दोनों फरार

पुलिस ने सोमवार (15 जुलाई) को कहा कि उनके माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक टीम मनोरमा के शहर के बानेर रोड स्थित बंगले गया था, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।


अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "हम रविवार को और आज (सोमवार को) मनोरमा के बंगले पर पहुंचे थे, लेकिन परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। एक बार जब हम उन्हें ढूंढ लेंगे, तो जांच दल बनाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

पुणे ग्रामीण पुलिस ने खेडकर कपल और पांच अन्य के खिलाफ पौड पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छिपाना) समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला?

यह मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के कुछ दिनों बाद दर्ज किया गया था, जिसमें मनोरमा अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पुणे की मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लेकर कुछ लोगों के साथ तीखी बहस करती नजर आ रही थीं। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ​​पिस्तौल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही थीं। इस जमीन को पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने खरीदी थी। पूजा की मां और पिता पर इसी मामले में केस दर्ज है।

किसानों का आरोप है कि खेडकर परिवार ने बाउंसर की मदद से पड़ोसी किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और उनको धमकाया। किसान कुलदीप पासलकर ने दावा किया कि मनोरमा खेडकर जबरन उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद 13 जुलाई को पूजा खेडकर की मां मनोरमा और उनके पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था।

पूजा हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने पुणे में अपनी तैनाती के दौरान कथित तौर पर अलग 'केबिन' और 'स्टाफ' की मांग की थी। उसके बाद उनका अचानक वाशिम जिले में तबादला कर दिया गया। इसके बाद उन पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (8 लाख रुपये से कम वार्षिक आय) और दृष्टिबाधित श्रेणियों के तहत सिविल सेवा परीक्षा देकर और मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र पेश करके आईएएस में स्थान प्राप्त करने के आरोप लगे।

ये भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर की मां भी विवादों में घिरीं, पिस्तौल से किसानों को धमकाने का वीडियो वायरल

उनके पिता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कर्मचारी दिलीप खेडकर ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि वह वास्तव में गैर समृद्ध वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) से संबंध रखते हैं। दिलीप ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा कि यदि सीमित साधनों वाला कोई व्यक्ति चार से पांच एकड़ जमीन का मालिक है, तो मूल्यांकन से पता चल सकता है कि उसकी संपत्ति कई करोड़ रुपये है। दिलीप खेडकर ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 15, 2024 5:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।