दिल्ली-NCR में रविवार (20 अक्टूबर 2024) सुबह एयर क्वालिटी में काफी गिरावट देखी गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 पॉइंट को पार कर गया। सुबह आसमान में धुंध छाई रही। लोगों को सांस लेने में भी परेशानी महसूस हुई। उधर, यमुना नदी में भी जहरीला झाग नजर आ रहा है। सर्दी का मौसम आने वाला है। दिवाली की तारीख भी बेहद नजदीक आ गई है। इससे पहले ही दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली के तापमान में कमी का दौर जारी है। सुबह का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।