दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति पर बना हुआ है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से हालात बेहद खस्ता होते जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने ग्रैप – 4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। ऐसे में आज (18 नवंबर) से दिल्ली में कक्षा 9 और 11वीं के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस पर रोक लगा दी गई है। यानी अब छात्र स्कूल में पढ़ने नहीं आएंगे। घर से ऑनलाइ पढ़ाई कराई जाएगी। यह पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेंगी। वहीं कक्षा 10 और 12वीं की फिजिकल क्लासेस जारी रहेंगी। इन पर रोक नहीं लगाई गई है।
शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर में कहा है कि 18 नवंबर से कक्षा 9 और 11 की कक्षाओं की फिजिकल क्लासेस पर रोक लगी दी गई है। यह नियम दिल्ली में MCD, NDMC और DCB के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल और गैर सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। इसी बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार दोपहर 1 बजे दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह GRAP-4 और दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर ब्रीफिंग कर सकते हैं।
10वीं और 12वीं की फिजिकल क्लासेस जारी रहेंगी
दिल्ली में रविवार को एक्यूआई 500 तक पहुंच गया। इसके बाद सीएक्यूएम ने सोमवार से ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू करने का ऐलान किया। इसके साथ ही सरकारों से दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बंद करने की सिफारिश की गई। ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूलों बुलाया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि सोमवार से GRAP-4 लागू हो जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चलाएंगे।
कॉलेजों को भी किया जा सकता है बंद
दिल्ली में 5वीं तक के स्कूल पहले से ही बंद कर दिए गए हैं। दरअसल ग्रैप-3 लागू होने के बाद प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जाता है। दिल्ली में पहले से ग्रैप-3 लागू है। वहीं सोमवार से ग्रैप-4 लागू होने के साथ पाबंदियां बढ़ेंगी और बाकी क्लासेस के स्कूलों को भी बंद किया जाएगा। ग्रैप-4 में सरकारों को कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की भी सिफारिश की गई है।