Doctors Strike: आखिरकार आज 12 बजे के बाद खत्म हो जाएगी दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, FIR वापस लेने की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए आए लोगों के लिए राहत भरी खबर है

अपडेटेड Dec 31, 2021 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
आज दोपहर 12 बजे के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पूरी तरह से खत्म हो जाएगी

Doctors Strike: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए आए लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत आज यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद डॉक्टरों की हड़ताल पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। बता दें कि पिछले दो सप्ताह से नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन और हड़ताल पर चले गए थे।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा है कि हमारी कल रात (गुरुवार) को ज्वाइंट सीपी के साथ एक मीटिंग हुई। इस दौरान बताया गया कि आईटीओ विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी एफआईआर को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आज 12 बजे दोपहर के बाद हम NEET 2021 काउंसलिंग में देरी के खिलाफ अपनी हड़ताल समाप्त कर देंगे।

New Year’s Eve: 2021 को अलविदा कहने के लिए तैयार गूगल, ऐसा है साल का आखिरी Google Doodle


इसके साथ ही डॉ. मनीष ने यह भी कहा कि अगर 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में तारीख नहीं मिलती है तो उस दिन हमने शाम 6 बजे एक अहम बैठक रखी है, जिसमें हम आगे की प्रक्रिया तय करेंगे। हमें दोबारा हड़ताल करनी पड़ी तो हम करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से मुलाकात हुईं, उन्होंने आश्वासन दिया 6 तारीख को नीट की काउंसलिंग डेट की पूरी कोशिश करेंगे। उसके बाद हमने ये फैसला लिया, क्योंकि मरीजों को भी परेशानी हो रही थी।

बता दें कि राजधानी के कई बड़े अस्पतालों में गुरुवार को मरीजों की देखभाल प्रभावित हुई क्योंकि पिछले दो सप्ताह से नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया। रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने कुछ साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की थी।

नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन गुरुवार को 14वें दिन में प्रवेश कर गया। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) की अगुवाई में जारी प्रदर्शन के तहत कई रेजिडेंट डॉक्टर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी की।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2021 11:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।