Credit Cards

सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! अब दिल्ली से मुंबई 12 घंटे और मुंबई से श्रीनगर का सफर सिर्फ 20 घंटे में होगा पूरा

केंद्रीय मंत्री कहा कि इस साल के अंत तक हमारा प्रयास उस प्रोजेक्ट को पूरा करने की है जिससे श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंचा जा सके

अपडेटेड Mar 23, 2022 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
नितिन गडकरी ने भारत में सड़क नेटवर्क के संबंध में कई अपडेट शेयर किए हैं

सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भारत में सड़क नेटवर्क के संबंध में कई अपडेट शेयर किए हैं। सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक खुशखबरी यह है कि आने वाले समय में मुंबई से दिल्ली की यात्रा केवल 12 घंटों में पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा मुंबई से श्रीनगर तक की यात्रा को सिर्फ 20 घंटे में तय कर सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को संसद में कहा कि इस साल के अंत तक हमारा प्रयास उस प्रोजेक्ट को पूरा करने की है जिससे श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंचा जा सके। सड़क आधारभूत ढांचे के विकास कार्यो का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार कई अन्य परियोजनाओं पर काम कर रही है जिससे दिल्ली से जयपुर, हरिद्वार और देहरादून दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 प्रवासी मजदूरों की मौत


उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, चेन्नई से बेंगलूर दो घंटे में और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचने के लक्ष्य संबंधी परियोजनाओं को इस साल के अंत तक पूरा किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारे सड़क देश की समृद्धि से जुड़े हैं और सड़कों के आधारभूत ढांचे के विकास से देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

अमेरिका जैसी होंगी भारत की सड़कें

नितिन गडकरी ने आत्मनिर्भर, सुखी, समृद्ध और संपन्न भारत बनाने के मोदी सरकार के संकल्प के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मंगलवार को कहा कि साल 2024 तक भारत का सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा जिससे विकास एवं आर्थिक वृद्धि होगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

लोकसभा में ‘वर्ष 2022-23 के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों’ पर चर्चा का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर काम कर रहे हैं तथा जोजिला सुरंग वर्ष 2026 के लक्ष्य के बजाय 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

गडकरी ने कहा कि आत्मनिर्भर, सुखी, समृद्ध और संपन्न भारत बनाने के मोदी सरकार का संकल्प है और इसे पूरा करने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक भारत का सड़क सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा, जिससे विकास एवं आर्थिक वृद्धि होगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

आधार कार्ड पर आधारित बनाएंगे पास

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसदों के सुझाव मानते हुए स्थानीय लोगों के क्षेत्र में टोल से निकलने के लिए आधार कार्ड पर आधारित पास बनाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका हो। बाकी बंद कर दिए जाएंगे। गडकरी ने कहा कि हमें पैसा चाहिए लेकिन लोगों को तकलीफ नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर गाड़ी में छह एयरबैग लगना अनिर्वाय बनाया गया है।

सड़क परिवहन मंत्री ने देश में हर साल डेढ़ लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने का जिक्र करते हुए कहा कि लोग मरते रहे और हम देखते रहें...ऐसा नहीं हो सकता है। गडकरी ने कहा कि लोगों में कानून के प्रति सम्मान और डर जरूरी है, लेकिन ऐसा देखने में आया है कि कई लोग ग्रीन सिग्नल और रेड सिग्नल का पालन नहीं करते।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला समितियां बनेंगी जिसमें सांसद अध्यक्ष होंगे, कलेक्टर सचिव होंगे। उन्होंने कहा कि सांसद इसमें स्थानीय हादसों पर चर्चा करें, इसे लेकर अधिकारियों को नोटिस एवं सुधारने का निर्देश दें।

सड़क एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि यह दुख की बात है कि दुनिया की 11 प्रतिशत सड़क दुर्घटना हमारे देश में होती है। देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोगों की सालभर में मौत होती हैं और इससे सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3 प्रतिशत नुकसान होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।