पायलट से लेकर कैबिन क्रू नहीं कर पाएंगे परफ्यूम और माउथवॉश का इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की वजह

DGCA Guidelines: कैबिन क्रू और पायलट बनने के बाद कुछ ऐसे नियम होते हैं जिनका ध्यान ना रखने पर आपका लाइसेंस कैंसिल हो सकता है। जिनमें से एक है उड़ान भरने से पहले आपके शरीर में अल्कॉहल की मात्रा। बीते साल 41 इंडियन पायलट्स और 11 कैबिन क्रू मेंबर्स का लाइसेंस अल्कॉहल पॉजिटिव पाए जाने के बाद कैंसिल कर दिया गया था। अब DGCA कुछ ऐसे ही दूसरे प्रोडक्ट्स को भी बैन करने वाली है। जानिए डिटेल-

अपडेटेड Oct 03, 2023 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
क्रू मेंबर अब नहीं कर पाएंगे इन चीजों का इस्तेमाल

DGCA Guidelines: जल्द ही पायलट परफ्यूम से लेकर माउथवॉश का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इन दोनों प्रोडक्ट्स में अल्कॉहल पाया जाता है। ऐसे में इनके इस्तेमाल के बाद ब्रीद एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिविटी पाई जाती है। DGCA ने अपने स्टेकहोल्डर्स की इस पर राय मांगी है और साथ ही एयरक्राफ्ट नियम, 1937 में बदलाव करने का फैसला लिया है।

किसी भी तरह के ड्रग के इस्तेमाल की मनाही

नए क्लॉज में लिखा गया है कि कोई भी क्रू मेंबर किसी भी तरह का ड्रग और किसी भी ऐसी वस्तु जिसमें अल्कॉहल होता है जैसे माउथवॉश, टुथ जेल और परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करेंगा। इनका इस्तेमाल करने से उनका ब्रीद एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। अगर कोई भी क्रू मेंबर किसी खास मेडिकेशन का भी प्रयोग कर रहा है तो वो फ्लाइंग असाइनमेंट लेने से पहले ही अपने कंपनी डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लेगा।

Boney Kapoor ने श्रीदेवी की मौत तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘क्रैश डायट की वजह से अकसर हो जाती थीं बेहोश ’

किया जाता है पायलट और कैबिन क्रू का लाइसेंस रद्द

अल्कॉहल कंजप्शन को लेकर एयर सेफ्टी गाइलाइंस सबसे पहले 2015 में इश्यू की गई थीं।  इन गाइडलाइंस को समय-समय पर अमेंड किया जाता रहा है। भले ही किसी का ब्लड अल्कॉहल लेवल जीरो क्यों ना हो फिर भी हैंगओवर के बाद शरीर में कंजीनर की वजह से भी अल्कॉहल का थोड़ा सा प्रभाव देखने को मिल ही जाता है। पायलट्स और कैबिन क्रू को भारत में कोई भी फ्लाइट लेने से पहले ब्रीद एनालाइजर टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। ये गाइडलाइन पूरे विश्व में एयरक्रू के लिए सबसे कॉमन है। बीते साल 41 इंडियन पायलट्स और 11 कैबिन क्रू मेंबर्स का लाइसेंस अल्कॉहल पॉजिटिव पाए जाने के बाद कैंसिल कर दिया गया था।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 03, 2023 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।