DGCA Guidelines: जल्द ही पायलट परफ्यूम से लेकर माउथवॉश का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इन दोनों प्रोडक्ट्स में अल्कॉहल पाया जाता है। ऐसे में इनके इस्तेमाल के बाद ब्रीद एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिविटी पाई जाती है। DGCA ने अपने स्टेकहोल्डर्स की इस पर राय मांगी है और साथ ही एयरक्राफ्ट नियम, 1937 में बदलाव करने का फैसला लिया है।
किसी भी तरह के ड्रग के इस्तेमाल की मनाही
नए क्लॉज में लिखा गया है कि कोई भी क्रू मेंबर किसी भी तरह का ड्रग और किसी भी ऐसी वस्तु जिसमें अल्कॉहल होता है जैसे माउथवॉश, टुथ जेल और परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करेंगा। इनका इस्तेमाल करने से उनका ब्रीद एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। अगर कोई भी क्रू मेंबर किसी खास मेडिकेशन का भी प्रयोग कर रहा है तो वो फ्लाइंग असाइनमेंट लेने से पहले ही अपने कंपनी डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लेगा।
किया जाता है पायलट और कैबिन क्रू का लाइसेंस रद्द