Diabetes: मूली के पत्तों के जूस से ब्लड शुगर हो जाएगा छू मंतर, जानिए कैसे करें सेवन

Diabetes: मूली में भरपूर मात्रा में फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है। यह शुगर के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इससे वजन कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिलती है। मूली के पत्तों का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। रोजाना इसका सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
Diabetes: मूली के पत्ते में आयरन, कैल्शियम, फॉलिक एसिड, विटामिन सी, फास्फोरस पाया जाता है।

Diabetes: देश भर में डायबिटीज के मरीज तेजी से फैल रहे हैं। इससे पीड़ित मरीजों के शरीर में इंसुलिन की मात्रा कम होने लगती है। जिससे शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है। डायबिटीज होने पर खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। बार-बार शुगर लेवल बढ़ना कई अन्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। जिन्हें डायबिटीज है। उन्हें हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए। ऐसे में आप मूली का पत्तों का जूस भी सेवन कर सकते हैं। मूली के पत्तों से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

मूली का सेवन सूप, सलाद, सब्जी आदि के रूप में किया जाता है। लेकिन इसके पत्ते भी किसी दवा से कम नहीं हैं। मूली के पत्तों का जूस खून की कमी यानी एनीमिया को दूर करने में बहुत ही फ़ायदेमंद है। मूली के पत्तों में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाकर खून की कमी को दूर करते हैं।

मूली के पत्तों से ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल


मूली में एंटी-डायबिटिक प्रॉपर्टीज होती हैं। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। मूली में एक ऐसा बायो एक्टिव कंपाउंड पाया जाता है जो एडिपोनेक्टिन हार्मोन को कंट्रोल कर ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करता है। मूली में पोटेशियम हाई मात्रा में पाया जाता है। इससे ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल करने और दिल को ठीक से काम करने में मदद करता है। इनमें एंथोसाइन नामक कंपाउंड होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन और लो ब्लड प्रेशर में सुधार करने में मदद करता है। मूली के पत्तों का सेवन आप सलाद के रूप में कर सकते हैं। मूली के पत्तों को पालक की तरह थोड़ा सा उबालकर हल्का सा सेंधा नमक, नींबू आदि डालकर खा सकते हैं।

Diabetes में दमदार है त्रिफला चूर्ण, ऐसे करें सेवन, ब्लड शुगर की हो जाएगी छुट्टी

सर्दी-खांसी में मिलती है राहत

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हमेशा सर्दी-खांसी की समस्या बनी रहती है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो अपनी डाइट में मूली जरूर शामिल करें। इसमें पाए जाने वाले एंटी-कंजेस्टिव गुण कफ खत्म करने में मदद करते हैं।

पाचन तंत्र होता है मजबूत

मूली को पाचन तंत्र के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों में इसके सेवन से पाचन संबंधी परेशानियों से निजात मिलती है। साथ ही इसके सेवन से खाना भी अच्छी तरह से पच जाता है।

ऐसे बनाएं मूली के पत्ते का जूस

मूली के पत्ते को 2-3 बार साफ पानी से धो लें। इन पत्तों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें। इसमें काला नमक, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाएं। मूली के पत्ते का जूस तैयार है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Oct 02, 2023 12:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।