Diabetes में दमदार है त्रिफला चूर्ण, ऐसे करें सेवन, ब्लड शुगर की हो जाएगी छुट्टी

Diabetes: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए त्रिफला चूर्ण काफी हेल्दी होता है। इससे इंसुलिन को संतुलित रखा जा सकता है। यह हरड़, आंवला और बहेड़ा को मिलाकर तैयार किया जाता है। हरड़ और बहेड़ा की मदद से डाइजेस्टिव एंजाइमों को रेगुलेट किया जा सकता है। वहीं, आंवला एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है

अपडेटेड Oct 01, 2023 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज में त्रिफला फायदेमंद हो सकता है।

Diabetes: लाइफस्टाइल डिजीज की लिस्ट में शामिल डायबिटीज मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस बीमारी से डरने की बजाय इसे कंट्रोल में करने की जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन (IJAM) की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, टाइप 2 डायबिटीज मरीजों के लिए त्रिफला फायदेमंद है। डायबिटीज के बीमारी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है। आयुर्वेद के मुताबिक, वात, पित और कफ के बढ़ने की वजह से डायबिटीज की बीमारी होती है। डायबिटीज के लक्षणों की बात की जाए तो बार-बार पेशाब आना, बालों का झड़ना, वजन का तेजी से कम होना और किसी भी बीमारी में दवाओं का असर नहीं होना डायबिटीज के लक्षण हैं।

त्रिफला की मदद से आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। यह हरड़, आंवला और बहेड़ा को मिलाकर तैयार किया जाता है। हरड़ और बहेड़ा की मदद से डाइजेस्टिव एंजाइमों को रेगुलेट किया जा सकता है। वहीं, आंवला एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। त्रिफला इंसुलिन के स्तर को सुधारने में आपकी मदद कर सकता है।

त्रिफला का कैसे करें सेवन


देसी घी के साथ खाएं त्रिफला

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए देसी घी के साथ त्रिफला खा सकते हैं. इसके लिए घी को हल्का सा गर्म कर लें. इसके बाद इसमें त्रिफला चूर्ण मिक्स करके खाएं. इससे बॉडी डिटॉक्सिफाई हो सकता है. साथ ही यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

छाछ के साथ पिएं त्रिफला

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए छाछ के साथ त्रिफला का चूर्ण सेवन कर सकते हैं। इससे पाचन शक्ति मजबूत होता है। दोपहर के समय खाने के साथ 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण और छाछ का सेवन करें। इससे काफी आराम मिलेगा।

Diabetes: शुगर के रोगियों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, यहां जानिए पूरी डिटेल

त्रिफला का काढ़ा पिएं

डायबिटीज रोगियों के लिए त्रिफला का काढ़ा भी हेल्दी होता है। इस काढ़ा को तैयार करने के लिए 1 कप पानी में त्रिफला चूर्ण मिक्स कर लें। अब इसे गर्म करें। इसके बाद इसे छानकर पी लें।ष इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

डायबिटीज में त्रिफला के फायदे

डायबिटीज रोगी त्रिफला का सेवन करते हैं, तो पैनक्रियाज स्वस्थ रहता है। जिससे इंसुलिन का उत्पादन भी अधिक होता है। इंसुलिन शरीर में शुगर को जल्दी पचाता है, जिससे खून में शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। हालांकि, आपको डायबिटीज है, तो त्रिफला का सेवन कितनी मात्रा में करें, कब करें, कैसे करें, इन बातों के बारे में किसी एक्सपर्ट से जरूर राय ले लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 01, 2023 10:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।